जनसुनवाई फाउंडेशन द्वारा आयोजित जनपंचायत में ग्रामीणों संग पौधरोपण के साथ ही पौधसंरक्षण पर तैयार की गयी कार्योजना।
मेजा, प्रयागराज: श्यामनगर ग्रामीणों के बीच आयोजित जनपंचायत में , स्वच्छता, योग,जनसुनवाई फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक व्यवस्था राशन वितरण प्रणाली, तालाबों की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, सहित पर्यावरण संरक्षण पर खुलकर चर्चा हुई । ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि शासन के प्रयास के बावजूद लगभग 90प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण नहीं हुआ है, जबकि वंचित वर्ग के 10% परिवारों को अभी भी सरकारी सस्ते राशन वितरण प्रणाली में लाभ नहीं मिल पा रहा है, साथ ही मजदूर वर्ग में 25%बच्चे स्कूल तक अभी भी नहीं पहुंच पा रहे हैं, राजस्व विभाग की उदासीनता का जीवंत उदाहरण है कि माननीय उच्चतम न्यायालय की गाइड लाइन के बावजूद अधिकतर तालाबों पर अतिक्रमण है,यही नहीं ज्यादातर तालाबों पर विगत कुछ वर्षो में अवैध कब्जा का दायरा बढ़ा है। एक तरफ शासन द्वारा गरीब परिवारों को पट्टा आवंटन हेतु मुहिम चलाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव भेजने के बावजूद तहसील प्रशासन द्वारा भूखण्ड विहीन ग्रामीणों को आवासीय भूखंड का पट्टा स्वीकृत नहीं किया जा रहा है, परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री आवास का खुलेआम निर्माण कार्य तालाबों पर भी जारी है, साथ ही खेती भी की जा रही है। पौधरोपण पर भी व्यापक विचार -विमर्श के दौरान बात प्रमाणित हुई कि विगत कई वर्षो में पौधरोपण के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है जिसका परिणाम है कि विगत 5वर्ष के पौधे नजर नहीं आ रहे हैं। जनपंचायत में उपस्थित नवोदय फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के300 किसान सदस्यों द्वारा प्रति सदस्य 5 पौधरोपण करते हुए संरक्षण करने हेतु आश्वस्त किया गया। फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता कमलेश प्रसाद मिश्र द्वारा ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा गया कि सुन्दर एवं स्वच्छ गांव बनाने के लिए प्रत्येक ग्रामीणों को जागरूक होना होगा और निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आवश्यक रुप में ग्राम योग कैम्पेन के साथ जुड़ना होगा। जनपंचायत में राजकुमार, सलिल, दिनेश,रामू, रीना देवी,संगीता, मीना देवी सहित सैंकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।