जिलाधिकारी ने पायलटों की जान बचाने का अतिसराहनीय कार्य करने वाले श्री पंकज सोनकर, श्री लाल साहब निषाद एवं श्री आलोक यादव को प्रोत्साहन स्वरूप रू0 1,00,000/- की धनराशि भेंट कर किया सम्मानित
प्रयागराज 29 जनवरी: जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा के द्वारा गुरूवार को संगम सभागार में जनपद प्रयागराज में विद्यावाहिनी स्कूल के पास तालाब में प्रशिक्षण के दौरान गिरे विमान के दोनो पायलटो को सुरक्षित निकालकर उनकी जान बचाने का अतिसराहनीय कार्य करने वाले श्री पंकज सोनकर, श्री लाल साहब निषाद एवं श्री आलोक यादव को जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के अंतर्गत प्रोत्साहन स्वरूप रू0 1,00,000/- की धनराशि भेट करते हुए सम्मानित किया गया, जिससे भविष्य में भी समाज में इस प्रकार के मानवीय एवं साहसिक कार्यों को बढ़ावा मिल सके। यह कार्य अत्यंत साहस, कर्तव्यनिष्ठा एवं मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण है। इनके इस साहसिक एवं सराहनीय कार्य से जनपद प्रयागराज की छवि गौरवान्वित हुई है। ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं तथा अन्य नागरिकों को भी आपात परिस्थितियों में सहायता हेतु प्रेरित करते हैं। प्रशासन द्वारा उनके इस योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
उल्लेखनीय है कि विद्यावाहिनी स्कूल के पास तालाब में प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनी विमान के गिर जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई थी, जिसमें दो पायलटों की जान संकट में पड़ गई थी। घटना की सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल के पास के स्थानीय नागरिकों द्वारा अदम्य साहस, सूझबूझ एवं मानवता का परिचय दिया गया। उक्त घटना में श्री पंकज सोनकर, श्री लाल साहब निषाद एवं श्री आलोक यादव द्वारा तत्काल तालाब में उतरकर दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचाई गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार सिंह, क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी, उप कीड़ाधिकारी, म्योहाल अदि लोग उपस्थित थे।
