माघ मेला 2026 के अंतर्गत आज तीर्थराज प्रयागराज में संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश के कला संगम सांस्कृतिक पंडाल सेक्टर 3, किला- मिन्टो पार्क रोड, परेड ग्राउंड, प्रयागराज में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसका भव्य उद्घाटन महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी की गरिमामयी उपस्थित में पद्मश्री मालिनी अवस्थी तथा अपर निदेशक संस्कृति डॉक्टर सृष्टि धवन ने दीप प्रज्ज्वलन कर संयुक्त रूप से किया l
सर्वप्रथम उदयचंद परदेसी, प्रयागराज ने देवी गीत लोकगायन से प्रारम्भ किया।
शोभित नाहर निदेशक संगीत नाट्य समिति उप्र एवं गुलाम सरवर जी ने उदय चंदर परदेशी को सम्मानित किया।
द्वितीय प्रस्तुति वरुण मिश्रा प्रयागराज एवं टीम ने "चलो मन गंगा यमुना तीरे" का मनमोहक गायन पेश किया।
तीसरी प्रस्तुति कृति श्रीवास्तव प्रयागराज ने लोक नृत्य ढेड़िया का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
चतुर्थ प्रस्तुति पदम् श्री मालिनी अवस्थी द्वारा "चलो री गुइंया, गंगा नहाये लें" लोकगीत प्रस्तूत किया जिसने उपस्थित सभी श्रोतागणों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर वाराणसी से आये राम जनम ने लम्बे समय तक शंख वादन कर सभी को आश्चर्यचकित किया l
लोकगीत संगीता मिश्रा प्रयागराज, शास्त्रीय संगीत वरुण मिश्रा लखनऊ, के कार्यक्रमों ने श्रोताओं का मन मोह लिया।
नीता जोशी लखनऊ से कत्थक की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रयागराज के महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी जी का सम्मान अपर निदेशक संस्कृति डॉ सृष्टि धवन ने अंग वस्त्र एवं पुष्पग़ुक्ष भेंट कर किया एवं पद्मश्री मालिनी अवस्थी जी का सम्मान महापौर प्रयागराज द्वारा किया गया l कार्यक्रम के अंत में पद्मश्री मालिनी अवस्थी जी का सम्मान प्रयागराज मंडल के मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा किया गया l
सभी उपस्थित अतिथियों एवं कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त...
इस सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर आभा माधुर के द्वारा किया गया l
इस अवसर पर अपर निदेशक सृष्टि धवन, संस्कृत निदेशालय लखनऊ,
उप्र नाट्य समिति के निदेशक शोभित नाहर जी नोडल अधिकारी श्री सुभाष यादव एवं गुलाम सरवर जी, जिला विकास अधिकारी जीपी कुशवाहा जी, पी डी साहब भूपेंद्र सिंह संस्कृति विभाग से राकेश कुमार वर्मा, हरिश्चंद्र दुबे, रोशन कुमार,अजय मौर्या,शुभम,सत्यम,निर्भय,राजू यादव एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे l
*दिनांक 5 जनवरी के कार्यक्रमो के मुख्य आकर्षण -* शास्त्रीय संगीत ध्रुपद पंडित विनोद द्विवेदी कानपूर ।, लोकगीत हरप्रीत कौर वाराणसी। श्री मनोज जोशी चंडीगढ़,गायन।, शास्त्रीय नृत्य नाटिका,शुभम तिवारी लखनऊ। लोक नृत्य दिवारी परी नाटिका विपिन यादव महोबा। की-बोर्ड वादन विजय चन्द्रा प्रयागराज का होगा


