पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3-6°C की भारी गिरावट से प्रदेश में ठण्ड में प्रभावी वृद्धि
पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के उपरान्त बर्फ़बारी वाले पहाड़ी इलाकों से प्रदेश में आ रही ठण्डी एवं शुष्क उत्तरी-पश्चिमी/पछुआ हवाओं के प्रभाव से बीती रात न्यूनतम तापमान में 3-6°C की प्रभावी गिरावट के साथ प्रदेश के मध्यवर्ती भाग में यह 3-6°C के बीच आ गए हैं तथा आगामी 24-48 घण्टों के दौरान प्रदेश के अन्य भागों में इसमें थोड़ी और गिरावट आने के उपरांत आगामी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गिरावट थमने तथा इसमें क्रमिक बढ़ोत्तरी होने की संभावना है| इस दौरान दिन में 15-20 किमी/घंटा की तेज ठण्डी हवाओं तथा कोहरे एवं आसमान साफ़ नहीं होने के कारण दिन में भी कहीं कहीं शीत दिवस की स्थितियाँ बनी रहीं| आगामी कुछ दिनों तक घने से बहुत घने कोहरे एवं तेज हवाओं के कारण तापमान सामान्य से कम ही रहने की संभावना है|
