पूर्वी जोन अंतर्गत थाना बी बी डी प्रभारी राम सिंह उप निरीक्षक मुकेश पाल उप निरीक्षक मयंक राय को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के लखनऊ जिला अध्यक्ष अमित राज यादव ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित।
बीते सोमवार को बी बी डी थाना क्षेत्र अंतर्गत बी बी डी कॉलेज में पढ़ने वाली फोर्थ ईयर की छात्रा ने इंदिरा डैम में लगाई थी छलांग, पुलिस नहर से निकाल कर इलाज करवा कर बचाई थी छात्रा की जान ।
बी बी डी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एवं उनकी टीम के अथक प्रयास से बच सकी थी छात्रा की जान।
इलाके में पुलिस के कार्य की हो रही चारों तरफ प्रशंसा प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष एवं अनौरा कला ग्राम सभा के प्रधान अमित राज यादव ने मिठाई खिलाकर एवं शॉल ओढ़ाकर किया पुलिस टीम को सम्मानित।*
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति एवं पुलिस टीम रही उपस्थित।*
गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण
