सुल्तानपुर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर अखंडनगर क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध बेलवाई शिवधाम आज दीपों की अलौकिक आभा से जगमगा उठेगा। श्रद्धा और भक्ति के इस भव्य मिलन में 1 लाख 51 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर विशाल दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। धाम परिसर को दीपों, पुष्पों और रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाकर दिव्य स्वरूप प्रदान किया गया है।श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कलान के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ‘राजू भईया’ ने बताया कि दीपोत्सव में दूर-दूर से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। आज शाम तीन बजे से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन होगा, इसके बाद भजन संध्या, आकर्षक लेजर शो, आतिशबाजी और सरोवर तट पर भव्य महागंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा, जलपान और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर शिवधाम बेलवाई श्रद्धा, आस्था और प्रकाश के अनूठे उत्सव का साक्षी बनेगा और दीपों की जगमगाहट से संपूर्ण धाम आलोकित होकर मनोहारी दृश्य प्रस्तुत करेगा।
बेलवाई शिवधाम में आज जगमगाएंगे 1.51 लाख दीप कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य दीपोत्सव की तैयारियां पूरी
Wednesday, November 05, 2025
0
Tags
