स्वदेशी मेले में महिलाओं ने की करवाचौथ की खरीददारी और शाम को लोक गायन से कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
उ०प्र० इण्टरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर जनपद प्रयागराज में भारत स्काउट एण्ड गाइड इण्टर कालेज, ममफोर्डगंज, प्रयागराज में लगे स्वदेशी मेला प्रदर्शनी में आज दिनांक 10.10.2025 को अच्छी शुरुवात मिली। प्रदर्शनी में विभिन्न जनपदों के विशिष्ट उत्पादों के स्टॉल भी लगाये गये जिससे आगन्तुको की भीड़ बनी रही। सोनभद्र एवं मिर्जापुर की कालीन आदि उत्पाद, कौशाम्बी से केला प्रसंस्करण, प्रतापगढ़ के ऑवला प्रसंस्करण उत्पाद के स्टॉल पर काफी भीड़ रही। करवाचौथ के अवसर पर महिलाओं द्वारा स्थानीय उत्पादों की जमकर खरीददारी की गयी। मा० कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास विभाग श्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' जी द्वारा मेला का उद्घाटन दिनांक 09.10.2025 को किया गया है। उदघाटन के बाद से ही दर्शकों में स्वदेशी मेला प्रदर्शनी को लेकर उत्साह बना रहा। प्रदर्शनी में नित्य सायं 07:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के लोक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जा रही है। आज सायं 07:00 बजे श्रीमती मोहनी श्रीवास्तव एवं टीम द्वारा लोक गीत की प्रस्तुति की गयी जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। कल दिनाक 11.10.2025 को सायं 07:00 बजे से श्रीमती रागिनी चन्द्रा एवं उनकी टीम द्वारा लोक गीत कजरी की प्रस्तुति की जायेगी।
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रयागराज ।