मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अखिल भारतीय CITS परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले 16 प्रशिक्षार्थी को किया सम्मानित
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अखिल भारतीय CITS परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले 16 प्रशिक्षार्थी को किया सम्मानित



लखनऊ, 28 अक्टूबर 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने और प्रशिक्षित प्रशिक्षकों की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में स्थापित प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र (आईटीओटी), अलीगंज, लखनऊ ने एक बार फिर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है।


इस संस्थान के 10 व्यवसायों में से 9 व्यवसायों के प्रशिक्षार्थियों ने भारत सरकार द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिनमें कु. साक्षी चौरसिया (ट्रेड – C.S.A.) एवं कु. प्रीति कांडू (ट्रेड – इलेक्ट्रीशियन) को गत 4 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि प्रदेश एवं संस्थान के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है।


इसी क्रम में मंगलवार को प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने आईटीओटी अलीगंज में सत्र 2024-25 के अखिल भारतीय CITS परीक्षा-अगस्त 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त 16 मेधावी प्रशिक्षुओं तथा संस्थान स्तर पर चयनित 15 प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक डी.के. सिंह को उनके नेतृत्व, कठोर परिश्रम और संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।

 

मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विज़न ‘स्किल्ड इंडिया’ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिबद्धता ‘कौशल युक्त उत्तर प्रदेश’ को साकार करने में आईटीओटी लखनऊ जैसे संस्थान अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। भारत के 151 CITS संस्थानों में से उत्तर प्रदेश का आईटीओटी लखनऊ राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर देश में कौशल विकास के क्षेत्र में एक नई पहचान बना रहा है।


उन्होंने  कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित हमारे प्रशिक्षार्थी पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा हैं। यह गौरवपूर्ण क्षण है कि उत्तर प्रदेश के युवा प्रशिक्षक अब पूरे भारत में प्रशिक्षण का स्तर ऊंचा उठा रहे हैं। उन्होंने संस्थान के निदेशक (प्राविधिक) डी.के. सिंह और उनके समर्पित प्रशिक्षक दल को बधाई दी जिन्होंने इस उपलब्धि को संभव बनाया।


प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने अपने संबोधन में कहा कि आईटीओटी लखनऊ के प्रशिक्षार्थियों ने देशभर में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस संस्थान के प्रशिक्षक जिस गुणवत्ता के साथ कार्य कर रहे हैं, वह प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए आदर्श है। उन्होंने  कहा कि यहां से प्रशिक्षित प्रशिक्षक देशभर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षा देंगे और उनके प्रयासों से प्रशिक्षण का स्तर नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।


संस्थान के निदेशक (प्राविधिक)  डी.के. सिंह ने कहा कि संस्थान उ०प्र० शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य कर रहा है। आईटीआई में नव नियुक्त अनुदेशकों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ जनपद स्तर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाई जा रही है।उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारे समर्पित प्रशिक्षकों, अधिकारियों और स्टाफ की सामूहिक मेहनत का परिणाम है तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के प्रति हम आभारी हैं।


इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक  राजेन्द्र प्रसाद, संयुक्त निदेशक लखनऊ मंडल  अनिल वर्मा, प्रधानाचार्य आईटीआई अलीगंज  राजकुमार यादव, उप निदेशक श्रीमती नीति मिश्रा, सहायक निदेशक  मंजू गुप्ता सहित अनेक अधिकारी, प्रशिक्षण अधिकारी और संस्थान के कर्मचारी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए तथा भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies