प्रयागराज में रोडवेज चालक की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है।
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

प्रयागराज में रोडवेज चालक की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है।

 

प्रयागराज: धूमनगंज इलाके में रोडवेज चालक रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू (40) की हत्या के मामले में पुलिस कमिश्नर ने धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय को निलंबित कर दिया है। साथ ही हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है। धूमनगंज थाने की कमान एक बार फिर राजेश उपाध्याय को सौंपी गई है। इस मामले में ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज राजेश चौबे को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। हत्या के आरोप में सात आरोपी नामजद किए गए हैं। जिसमें हसनैन अहमद, नुरैन अहमद, अली अहमद, कामरान, इरफान, हुसैन, कैफ शामिल है। इसमें हसनैन और नुरैन सगे भाई हैं। मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप के पास हुई थी हत्या

मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को गालीगलाैज व जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के विवाद में पत्थरबाजी कर रोडवेज चालक रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू (40) की हत्या कर दी गई थी। हमलावर मौके से फरार हो गए। हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया था। मौके पर पहुंचे डीसीपी ने हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर किसी तरह मामला शांत कराया था। लापरवाही बरतने पर टीपी नगर चौकी प्रभारी राजेश कुमार चौबे को निलंबित कर दिया गया थाधूमनगंज थाना क्षेत्र के गांव नीमसराय निवासी रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू रोडवेज में संविदा पर ड्राइवर थे। भाई नरेंद्र कुमार उर्फ राजन पासी ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1:15 बजे रावेंद्र मुंडेरा चुंगी पेट्रोल पंप पर बस में तेल भरवाने गए थे। आरोप लगाया कि वहां घात लगाकर बैठे हसैनन, उसके भाई नुरैन, अली, कामरान, इरफान, हुसैन, कैफ समेत अन्य अज्ञात युवकों ने रावेंद्र से गालीगलौज शुरू कर दी। जातिसूचक शब्द कहकर उनके सिर पर पत्थर मार दिया और बोले कि इसे मार डालो। इसके बाद सभी ने मिलकर पत्थर बरसाए और भाई की हत्या कर दी। पहले भी दी थी शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई

नरेंद्र का आरोप है कि पूर्व में भी आरोपियों के खिलाफ धूमनगंज थाने में शिकायत दी थी लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई करती तो आज उनका भाई जिंदा होता। धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि हमलावरों पर केस दर्ज किया गया है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

घटना के बाद पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है। 43 सेकेंड के इस फुटेज में दिख रहा है कि रावेंद्र पर हमलावर पत्थरबाजी कर रहे हैं। एक पत्थर रावेंद्र की गर्दन के पास लगा, इसके बाद वह भागने लगे तो हमलावरों ने पीछे से एक और पत्थर मारा जो सीधे के उनके सिर पर लगा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies