केन्द्रीय कारागार नैनी में विधिक साक्षारता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
आज दिनांक 28.10.25 को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज श्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार श्री दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज की अध्यक्षता में केन्द्रीय कारागार नैनी प्रयागराज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में बी. बी. एस कॉलेज ऑफ लॉ विधि संकाय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा समस्त निरुध्द बंदियों से मिल कर उन्हें विधिक जानकारी प्रदान की गई।
श्री दिनेश कुमार गौतम सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज व्दारा बंदियों को विधिक सहायता और विधिक साक्षरता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व्दारा समस्त बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने महिलाओं से संबंधित व बाल अधिकार संबंधित विषयों पर उपस्थित समस्त लोगों को विधिक जानकारी प्रदान की। डिप्टी जेलर के. बी सिंह ने विचाराधीन कैदियों को प्रदान किए जाने वाले सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। डॉ बी. पी. सिंह , प्रबंधक बी. बी. एस कॉलेज ऑफ लॉ के व्दारा समस्त कैदियों को विधिक सहायता प्रदान की गई।
यह जानकारी श्री दिनेश कुमार गौतम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज व्दारा प्रदान की गई।
