सुलतानपुर। शुक्रवार रात सुलतानपुर-प्रयागराज हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में यूपी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल हरेंद्र कुमार (45 वर्ष) की मौत हो गई। हादसा देहात कोतवाली क्षेत्र के खुशहालपुर उतुरी गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने खड़ी बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार हेड कॉन्स्टेबल हरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल सुलतानपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
सेल टैक्स विभाग की की है बोलेरो
जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था। यह वाहन सेल टैक्स विभाग का बताया जा रहा है। रात करीब 8:40 बजे प्रयागराज की ओर जा रही मैजिक ने पीछे से बोलेरो में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया।
मामले की जांच शुरू
प्रतापगंज पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, देहात कोतवाल अखंडदेव ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी। हादसे के बाद से इलाके में शोक की लहर है, जबकि पुलिस ने वाहनों को थाने में जमा कर मैजिक चालक की तलाश शुरू कर दी है।