मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, निर्माण परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, निर्माण परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

 


मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, निर्माण परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न


कुछ मण्डलीय अधिकारियों का जनपदों का भ्रमण कार्यक्रम एवं निरीक्षण रिपोर्ट अप्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश


रबी फसलों की बोआई के दृष्टिगत सभी सम्बंधित अधिकारियों को निरंतर भ्रमणशील रहकर उर्वकर की उपलब्धता एवं वितरण सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश


कार्यदायी संस्थाओं को निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित सयमसीमा में पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश


प्रयागराज 24 अक्टूबर, 2025। मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को गांधी सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, निर्माण परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक से उप निदेशक मण्डी के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने विगत मण्डलीय समीक्षा बैठक में सभी मण्डलीय अधिकारियों को मण्डल के जनपदों में नियमित अंतराल पर भ्रमण करते हुए योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए सम्बंधित जिलाधिकारियों से मिलकर परियोजनाओं की प्रगति से उन्हें अनिवार्य रूप से अवगत कराये जाने का निर्देश दिए थे। तत्क्रम में 18 मण्डलीय अधिकारियों के द्वारा उपरोक्त आदेश के अनुपालन में निरीक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त कराया गया एवं कुछ मण्डलीय अधिकारियों की रिपोर्ट अप्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे अधिकारियों को अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं आज ही भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी मण्डलीय अधिकारी भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित करते हुए मण्डल के सभी जनपदों में जाकर परियोजनाओं की विधिवत समीक्षा करेंगे और प्रगति से सम्बंधित जनपद के जिलाधिकारी को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी मण्डलीय अधिकारियों को सम्बंधित पोर्टल पर अपनी निगरानी में प्रत्येक माह की 28 व 29 तारीख तक ही फीडिंग के कार्य को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है अन्यथा सम्बंधित अधिकारी की ही जिम्मेदारी तय की जायेगी।


       मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागांे के अधिकारियों को निर्माण परियोजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाये जाने एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित सयमसीमा में पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यवधान या विशेष कारण से कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण होना सम्भव नहीं है, तो कार्य के पूर्ण होने की नई तिथि निर्धारित कराते हुए कार्य को उसी समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करा लिया जाये तथा कार्य पूर्ण होने की नई तिथि को सीएम डैशबोर्ड पर अपडेट भी करा दिया जाये।


       मण्डलायुक्त ने सीएम डैशबोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर प्राप्त मण्डल के जनपदों की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की रैकिंग में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा करते हुए जनपद प्रयागराज में सोलर रूफ टाफ इंस्टालेशन मासिक लक्ष्य 13095 के सापेक्ष मात्र 7,602 इंस्टालेशन एवं जनपद प्रतापगढ़ में 2619 इंस्टालेशन लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 1120 इंस्टालेशन और सीएम डैशबोर्ड में क्रमशः सी व डी रैंक होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इंस्टालेशन कार्य की प्रगति में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने मण्डल के सभी जनपदों के सम्बंधित अधिकारियों को वेण्डर व विद्युत विभाग के अधिकारियों से समन्वय एवं समीक्षा करते हुए समस्याओं का समााधान करने एवं लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।


     मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने अपूर्ण आवासों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए मण्डल के जनपद प्रयागराज की डी रैंक व अन्य जनपदों सी रैंक होने पर उन्होंने रैकिंग में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जहां पर कार्य पूर्ण होने के बारे में बताया गया है, उनको जिला पंचायतराज अधिकारी से समन्वय कर जल्द से जल्द हैण्डओवर करने एवं सभी मजरों में अनिवार्य रूप से पानी की सप्लाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने मण्डल के सभी जनपदों के अधिकारियों को फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प में जनपद प्रयागराज की डी रैकिंग तथा मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थिंयों की उपस्थिति में प्रयागराज की प्रगति कम पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने इसमें सुधार करते हुए बढ़ाये जाने के निर्देश दिए है।


     मण्डलायुक्त ने सेतुओं के निर्माण की समीक्षा करते हुए जनपद फतेहपुर, कौशाम्बी व प्रतापगढ़ की सी रैकिंग में सुधार लाये जाने व लक्षित माइलस्टोन की संख्या के अनुसार प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने नई सड़कों के निर्माण एवं निर्माण कार्य (सीएमआईएस) की समीक्षा में मुख्य अभियंता पीडब्लूडी को प्रगति की नियमित समीक्षा करते हुए रैकिंग में सुधार लाये जाने एवं निर्धारित मासिक माइलस्टोन के अनुसार कार्यों में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने सड़कों के अनुरक्षण कार्य में कौशाम्बी जनपद की सी रैकिंग होने के कारणों के बारे में जानकारी लेते हुए अनुरक्षण कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है।  


मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा करते हुए मण्डल में जनपद कौशाम्बी की प्रगति के सापेक्ष जनपद फतेहपुर व प्रतापगढ़ की खराब प्रगति होने पर उन्होंने सभी जनपदों अगले माह तक वर्तमान स्थिति में सुधार लाते हुए कम से कम 60 प्रतिशत मार्जिन मनी अवमुक्त कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने बैंको द्वारा अस्वीकृत आवेदनों में से कुछ की रैण्डम जांच करते हुए समीक्षा करने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग/अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए विद्यालय स्तर पर लम्बित डाटा को फारवर्ड करने के निर्देश दिए है। उन्होंने उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की समीक्षा करते हुए जनपद स्तर पर लम्बित मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिए है।7


मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। मण्डल के समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी को ब्लाकवार आशावार गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के सापेक्ष सरकारी व निजी चिकित्सालयों में कराये जा रहे प्रसवों की समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सरकारी स्वास्थ्य इकाईयों पर प्रसव कक्ष व महिला वार्ड व उससे अटैच बाथरूम को साफ रखा जाना व गुणवत्ता पूर्ण निःशुल्क भोजन दिया जाना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाएं सरकारी प्रसव इकाई पर प्रसव सम्पादित कराये। उन्होंने नवजात शिशुओं को हेपेटाइटिस ‘बी’ जीरो डोज की खुराक अनिवार्य रूप से दिए जाने के लिए कहा। मण्डलायुक्त ने जनपद फतेहपुर में सी0एच0सी0 खागा में शून्य व जनपद प्रयागराज के कौड़िहार में मात्र 04 सीजेरियन ऑपरेशन होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कम सीजेरियन ऑपरेशन होने के बारे में पूछा, जिसपर बताया गया कि सीएचसी खागा में गाइनोलाजिस्ट का पद रिक्त है तथा कौड़िहार में गाइनोलाजिस्ट मातृत्व अवकाश पर है।, उन्होंने समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रसव पूर्व जॉच के दौरान सीजेरियन ऑपरेशन हेतु महिला का चिन्हीकरण करते हुए समय से फॉलोअप किया जाना सुनिश्चित किया जाये।  


       मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र के दौरान ए0एन0एम0 के पास आवश्यक समस्त लॉजिस्टिक की उपब्धता सुनिश्चित रहे। जनपद प्रयागराज में पीएमजेएवाई आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की उपलब्धि 43.31 प्रतिशत होने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज को निर्देशित किया कि अगले माह की समीक्षा बैठक तक अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित कराये। मण्डलायुक्त ने रबी फसलों की बोआई के दृष्टिगत उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निरंतर भ्रमणशील रहकर उपलब्धता एवं वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। उन्होंनें मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा कुल स्वीकृत, पूर्ण परियोजनाएं, प्रगति वाली परियोजनाएं एवं अनारम्भ निर्माण परियोजनाओं की परियोजनावार विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण कराये जाने तथा जो कार्य अभी तक शुरू नहीं हुए है, उनसे सम्बंधित आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कार्य को प्रारम्भ कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने एनएच डिवीजन पीडब्लूडी प्रयागराज मण्डल के अन्तर्गत लम्बित चल रहे कार्यों के कारणों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माण परियोजनाओं की प्रगति में यदि कोई व्यवधान आ रहा है, तो उसका यथाशीघ्र निराकरण करते हुए कार्य को समय से पूर्ण कराये तथा हैण्डओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने 1 करोड़ रूपये की लागत से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी निर्माणाधीन कार्य है उनको गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें।


       शादी अनुदान योजना, मत्स्य विभाग एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।


  इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी फतेहपुर श्री रविन्द्र सिंह, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी प्रतापगढ़ डॉ0 दिव्या मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर श्री पवन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कौशाम्बी सहित सभी सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies