जिलाधिकारी के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान जारी, कुल 24 स्थानों से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

जिलाधिकारी के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान जारी, कुल 24 स्थानों से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

 


जिलाधिकारी के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान जारी, कुल 24 स्थानों से हटाया गया अवैध अतिक्रमण


जनपद प्रयागराज के सभी तहसीलों में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जिलाधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 24.10.2025 को दीपावली के अवकाश के बाद पुनः एक बार युद्ध स्तर पर अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान छेड दिया गया। बंजर, खलिहान, नवीन परती, चकमार्ग, तालाबी रकबा, सभी का व्यापक सर्वे जनपद के सभी तहसीलों में किया जा रहा है एवं अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 24.10.2025 को जिले की समस्त तहसीलों में कुल 24 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। तहसील सोरांव के ग्राम भावापुर में चकमार्ग व ग्राम सोरांव में सडक की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील कोरांव के ग्राम बडोखर, खजुरी खुर्द, बढवारी खुर्द में चकमार्ग, ग्राम इटवा खुर्द में नवीन परती तथा ग्राम टंगहा में रास्ता की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील मेजा के ग्राम पताईडांडी में चकमार्ग व ग्राम कटका में तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील करछना के ग्राम जेठूपुर मे नाली, ग्राम मुगारी में चकमार्ग एवं नाली व ग्राम भडराउमरगंज में चकमार्ग, खजुरौल उपरहार में बंजर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील फूलपुर के ग्राम बौडई में नाली, सरांय लीलाधर उर्फ वरचनपुर में खलिहान व नवीन परती की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील हंडिया के ग्राम बलीपुर स्थित चकमार्ग एवं नाली तथा ग्राम तारागांव में चकमार्ग, नासिर पट्टी में तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील बारा के ग्राम मौहरिया में खलिहान, ग्राम जूही में चकमार्ग व ग्राम मझियारी में रास्ता की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील सदर के ग्राम जलालपुर घोसी में खलिहान, ग्राम बेली उपरहार में राजकीय आस्थान की भूमि व ग्राम डाही में रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी तहसील के उपजिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतों पर अविलम्ब कार्यवाही किया जाय, दूसरी ओर जिलाधिकारी प्रयागराज ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तहसील स्थित सरकारी भूमि/ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवायें तथा इसके आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियों का निर्धारण करें तथा अतिक्रमण के विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही करें। अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा आने वाले दिनों में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies