मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न


प्रयागराज 27 अक्टूबर: जिला स्वास्थ्य समिति ( शासी निकाय) की बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जनपद में संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने बहादुरपुर ब्लॉक में मात्र 34% एवं जसरा ब्लॉक में 45% ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर शिविर आयोजित किए जाने को दृष्टिगत रखते हुए दोनों ब्लॉकों के ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर की सैलरी शत प्रतिशत शिविर आयोजित होने तक रोकने का निर्देश दिया। सीडीओ ने टेलीकंसल्टेशन में रुचि नहीं लेने वाले 41 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को भी नोटिस जारी करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। *मुख्य विकास अधिकारी ने HBNC कार्यक्रम में प्रशिक्षित आशाओं द्वारा नवजात शिशुओं का होम विजिट के कार्य की मॉनिटरिंग में लापरवाही करने पर BCPM बहरिया, BPM Koraon, BCPM कौंधियारा एवं बीपीएम रामनगर की सैलरी भी अग्रिम आदेशों तक रोकने का निर्देश दिया।*


मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करने करा कर उनका समुचित इलाज कराए जाने का निर्देश दिया। समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे VHSND सत्रों में गर्भवती महिलाओं की जांच सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा अधीक्षकों से समन्वय करते हुए ANC टेबल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराने का निर्देश दिया। FRU की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने CHC कौड़ीहार में माह सितंबर में मात्र 5 सिजेरियन डिलीवरी होने पर नाराजगी जताई तथा चिकित्सा अधीक्षक को HRP महिलाओं की लाइन लिस्टिंग करते हुए जरूरतमंद महिलाओं का सिजेरियन डिलीवरी कराने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने 30 वर्ष से अधिक आयु के लक्षित आबादी की शत प्रतिशत NCD स्क्रीनिंग किए जाने का भी निर्देश दिया। NCD स्क्रीनिंग में अर्बन एरिया, रामनगर, धनुपुर, कौंधियारा भगवतपुर ब्लॉक की कम उपलब्धि को दृष्टिगत संबंधित चिकित्सा अधीक्षकों को अपने कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी में अच्छा कार्य करने को दृष्टिगत रखते हुए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय डॉ सुनीता सागर, चिकित्सा अधीक्षक हंडिया डॉ आनंद सिंह, चिकित्सा अधीक्षक बहरिया डॉ अभिमन्यु, चिकित्सा अधीक्षक होलागढ़ डॉ जितेंद सिंह, चिकित्सा अधीक्षक फुलपुर डॉ नीरज पटेल एवं चिकित्सा अधीक्षक शंकरगढ़ डॉ अभिषेक सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।बैठक में सीएमओ डॉ एके तिवारी, डीपीएम वीके सिंह, समस्त CMS , चिकित्सा अधीक्षक एसीएमओ/ डिप्टी सीएमओ आदि ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies