ऑपरेशन कायाकल्प के तहत शेष बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बचें हुए कार्यों के बारे में जानकारी ली, जिसपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बचें हुए विद्यालयों में बाउंड्री निर्माण कार्य, फर्नीचर, फर्श पर टाइल्स लगाने का कार्य, दिव्यांग शौचालय, बालक-बालिकाओं के शौचालय, किचन सेड आदि कार्य जल्द ही पूर्ण करा लिया जाएगा। समीक्षा के दौरान निर्धारित कुछ पैरामीटर में प्रगति धीमी पाई गई, जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्धारित पैरामीटर से असंतृप्त विद्यालयों को निर्धारित पैरामीटर से संतृप्त कराये जाने के निर्देश सम्बंधित को दिए है।
मुख्य विकास अधिकारी ने नगर क्षेत्र एवं ऐसे अन्य विकास खंडों, जहां अभी कायाकल्प योजना के कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं उनकी समस्या का पता लगाते हुए ब्लॉक एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कायाकल्प योजना अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ही तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्धारित विद्यालयों में चल रहे कार्यों निरीक्षण अवश्य करने को कहा। उन्होंने विद्यालयों में शिक्षण का बेहतर माहौल बनाने के लिए कहा, जिससे छात्र विद्यालय आने हेतु उत्साहित हो सके। साथ ही शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के साथ ही छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी को अपने अपने कार्य क्षेत्रों के स्कूलों में जिन जिन विभिन्न पैरामीटर पे कार्य अपूर्ण है उसको पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए है।
