जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) एवं नगरीय निकाय के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) 2.0 के अन्तर्गत सत्यापन हेतु अवशेष लम्बित आवेदन पत्रों को प्राथमिकता पर निस्तारित कराने के दिए निर्देश
प्रयागराज 17 अक्टूबर: जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) एवं स्थानीय निकाय के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुईं। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) 1.0 की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था स्नो फाउण्टेन कंसल्टिंग प्रा0लि0, लखनऊ एवं हाईटेक बिल्डर्स प्रा0लि0 म0प्र0 रीवा के कुल स्वीकृत, उनके द्वारा पूर्ण किए गए आवास एवं लम्बित आवासों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में स्नो फाउण्टेन कंसल्टिंग प्रा0लि0, लखनऊ के द्वारा बताया गया कि सम्बंधित फर्म को 18407 कुल आवास स्वीकृत हुए थे, जिसमें से 17063 आवास पूर्ण हो चुके है एवं 1344 आवास लम्बित है, जिसमें 15 पर कार्य शुरू होना बाकी है, बाकी निर्माणाधीन है। हाईटेक बिल्डर्स प्रा0लि0 म0प्र0 रीवा के कुल 8380 आवास स्वीकृत थे, जिसमें 8050 पूर्ण हो चुके है एवं 330 लम्बित है। बैठक में बताया गया कि कुछ लोगो के द्वारा प्रथम किश्त जारी होने के पश्चात भी कार्य शुरू नहीं कराया गया है और निर्माण में रूचि भी नहीं ले रहे है, जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे प्रत्येक लाभार्थिंयों से वार्ता कर कार्य को प्रारम्भ करायें जाने का प्रयास करें एवं नगर आयुक्त के माध्यम से नोटिस भी जारी करें। फिर भी यदि कार्य शुरू न कराये तो सम्बंधित के विरूद्ध परियोजना अधिकारी आर0सी0 जारी करें। उन्होंने निर्माणाधीन आवासों के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) 2.0 में ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष तहसीलवार सत्यापित एवं लम्बित आवेदनों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी उपजिलाधिकारियों को सत्यापन हेतु अवशेष लम्बित आवेदन पत्रों को प्राथमिकता पर अभियान चलाकर जांच कराते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने लेखपालों के द्वारा सत्यापित किए गए आवेदन पत्रों की रैण्डम आधार पर जांच कराते हुए पुनः सत्यापन कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे।
सभी सम्बंधित अधिकारी भ्रमणशील रहकर प्राथमिकता पर साफ-सफाई और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित कराये
बैठक में जिलाधिकारी ने नगरीय निकाय की समीक्षा करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण की रैकिंग, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कलेक्शन, शौचालय, अमृत योजना, प्रकाश व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना, वंदन योजना, कान्हा गौशाला, आदर्श नगर पंचायत योजना आदि के विषय पर समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायतों से किस नगर पंचायत में कितनी आबादी है, की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने बैठक में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए द्वितीय किस्त के लोन स्वीकृति के सापेक्ष तृतीय किस्त के लोन की स्वीकृति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उनसे सम्पर्क कर तृतीय किस्त की स्वीकृति को बढ़ाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायतों से सभी नगर पंचायतों में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था कराने, नाले-नालियों की साफ-सफाई कराये जाने, गड्ढ़े ठीक कराये जाने, शौचालयों के साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था कराये जाने के के सम्बंध में निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई और स्वच्छता प्राथमिकता पर रहे और आप सभी सम्बंधित अधिकारीगण भ्रमणशील रहकर इसे सुनिश्चित करायें। निराश्रित गोवंशों को गौ आश्रय स्थलों संरक्षित करायें, पॉलीथीन पर विशेष अभियान चलाये तथा कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण का कलेक्शन से लेकर निस्तारण तक की प्रक्रिया पर निगरानी रखने हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने डेंगू के दृष्टिगत एण्टीलार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों से अपने क्षेत्र के जर्जर भवनों को चिन्हित कराने एवं कार्यालयों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री सत्यम मिश्र, नगर मजिस्टेªट श्री विनोद कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी-करछना, मेजा, बारा, फूलपुर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।