प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) समाजवाद के पुरोधा और सम्पूर्ण क्रांति के अग्रदूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक गाँव सिताबदियारा को हर साल आने वाली गंगा और घाघरा नदियों की बाढ़ से बचाने के लिए निर्माणाधीन रिंग बांध वर्षों से अधूरा पड़ा है, जिससे स्थानीय लोगों में गहरी चिंता है। पत्रकार अजीत कुमार सिंह ने वॉट्सएप के माध्यम से जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि करीब सात वर्षों से निर्माणाधीन इस रिंग बांध का स्थलीय निरीक्षण करने शनिवार को गंडक-गोरखपुर प्रक्षेत्र के मुख्य अभियंता विकास कुमार सिंह पहुँचे। निरीक्षण के दौरान सिताबदियारा गाँव के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुँचे और अधूरे बांध को शीघ्र पूरा करने की मांग करते हुए अपनी व्यथा उनके समक्ष रखी। ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बाढ़ के समय गाँव के अस्तित्व पर संकट मंडराता है। अधूरा रिंग बांध सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। इस पर मुख्य अभियंता ने स्थानीय अभियंताओं के साथ चर्चा कर बांध के कार्य को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया और शीघ्र निर्माण कार्य पुनः आरंभ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बाढ़ खण्ड बलिया के अधिशासी अभियंता संजय कुमार मिश्रा, एसडीओ आकाश यादव, जेई अमित यादव सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं, गाँव के प्रमुख किसानों व ग्रामीणों में सुरेन्द्र सिंह मुखिया, अप्पू सिंह, रामबिहारी सिंह, बच्चा यादव, गिरिजेश सिंह, रमेश सिंह, चन्दन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों की वर्षों से लंबित इस मांग के पूरे होने की उम्मीद अब फिर जगी है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि सरकार और विभाग इस बार रिंग बांध के कार्य को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध रूप से पूरा कराएंगे।

 
 
 
 
 
