प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) डीएम कार्यालय परिसर में मृतक बेटे की तस्वीर लेकर सुबह से ही बैठी मां को कोई पूछने वाला नहीं..
बताया जाता है कि पुलिस द्वारा आरोपियों को बचाने को लेकर नाराज है महिलाएं..प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बांसडीह अंतर्गत एक युवक पर एसिड अटैक में हुई थी। जिस कारण युवक की मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार बांसडीह पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई...नहीं की है। बताया जाता है कि पीड़ित परिवार को थाना बांसडीह इंस्पेक्टर ने उन्हें थाने से भगा दिया और रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया था। बांसडीह पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर परिजन जिलाधिकारी बलिया से न्याय मांगने.. डीएम कार्यालय बलिया पहुंचे। जहां परिसर के अंदर गार्डों ने भी पीड़ित महिलाओं के साथ की अभद्रता। समाचार लिखे जाने तक डीएम परिसर में घंटों बैठी महिलाएं मृतक के फोटो ले, उसे याद कर अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करती रही।उनका रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।