प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) विधानसभा बैरिया अंतर्गत ग्राम सभा मठ धजू गिरी के खेत में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेहद दुःखद घटना 363 बैरिया विधानसभा के ग्राम सभा मठ धजु गिरी के श्री बिरेन्द्र चौहान की पत्नी खेत मे थी कि अचानक बिजली गिरने से मौत हो गईl एक अन्य घटना यह बताया जाता है कि ग्राम सभा दुबे छपरा के ओम प्रकाश चौधरी की पुत्री को साप के काटने से मौत हो गई है l इस दुःख के घड़ी मे परिवार के लोगों में भय व्याप्त है।