रोज़गार महाकुंभ के सफल समापन के उपरान्त श्रम एवं सेवायोजन विभाग मिशन मोड में
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

रोज़गार महाकुंभ के सफल समापन के उपरान्त श्रम एवं सेवायोजन विभाग मिशन मोड में



लखनऊ: 06 सितम्बर, 2025

युवाओं के लिए उपयुक्त रोजगार सुनिश्चित करने हेतु कौशल अंतर (स्किल गैप) एक महत्वपूर्ण मुद्दा है इसको दृष्टिगत रखते हुए विगत दिवस में श्री अनिल राजभर, मा. मंत्री जी, श्रम एवं सेवायोजन विभाग के नेतृत्व में अधिकारियों के एक दल ने ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित ‘विश्व कौशल केंद्र’ (वर्ल्ड स्किल सेंटर) का भ्रमण किया।

ओडिशा सरकार के श्रम एवं ईएसआई मंत्री  गणेश राम सिंह खुंटिया ने भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। दोनों मा.मंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में अपने विभागों द्वारा की गई नई पहलों पर चर्चा की।  अनिल राजभर ने  गणेश राम सिंह खुंटिया को अटल आवासीय विद्यालय, रोज़गार मिशन, सभी रोज़गार गतिविधियों में महिलाओं को शामिल करने और हाल ही में संपन्न रोज़गार महाकुंभ के बारे में बताया। उन्होंने श्री गणेश राम सिंह खुंटिया को उत्तर प्रदेश में अटल आवासीय विद्यालय देखने के लिए आमंत्रित भी किया।

इसके उपरान्त मा.मंत्री जी विश्व कौशल केंद्र (वर्ल्ड स्किल सेंटर) का दौरा करने के लिए रवाना हुए, जो उन्नत कौशल प्रदान करने और वैश्विक स्तर पर रोजगार योग्य युवाओं को तैयार करने वाला भारत का पहला और अपनी तरह का अनूठा प्रमुख कौशल संस्थान है। 18 मंजिली इस इमारत में 52 कौशल प्रयोगशालाएं हैं। टीम ने युवाओं को भवन निर्माण से संबंधित पहलुओं - लिफ्ट और एस्केलेटर संचालन, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन, विद्युत प्रौद्योगिकी, एकीकृत भवन प्रबंधन आदि पर प्रशिक्षण देने के लिए कौशल प्रयोगशालाओं का दौरा किया है। आधिकारिक टीम ने आतिथ्य प्रबंधन के प्रशिक्षुओं के साथ भी बातचीत की है। डब्ल्यूएससी (ॅैब्) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीमती रश्मिता पांडा आईएएस, मा. मंत्री जी और अन्य अधिकारियों को विभिन्न कौशल प्रयोगशालाओं में ले गईं और प्रत्येक प्रयोगशाला में प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में बताया। मा. मंत्री जी द्वारा इन कौशल प्रयोगशालाओं के कामकाज की सराहना की गयी और उत्तर प्रदेश में निर्माण श्रमिकों के लिए इनमें से कुछ स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की गयी ।

इसके उपरान्त टीम ने ‘कौशल विकास संस्थान’ स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट का भ्रमण किया, जो भुवनेश्वर से लगभग 35 किमी दूर स्थित है। यह एक भारत सरकार का संगठन है और यह तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों द्वारा स्थापित भारत का पहला एसडीआई भी है। इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (प्व्ब्स्), ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पाेरेशन (व्छळब्), भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (ठच्ब्स्), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (भ्च्ब्स्), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (ळ।प्स्), ऑयल इंडिया लिमिटेड (व्प्स्), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (म्प्स्), और बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड द्वारा कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (ब्ैत्) निधि एकत्रित की गई। ैक्प् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रंजन भौमिक ने टीम को विभिन्न सुविधाओं का दौरा कराया और प्रत्येक सुविधा में प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में बताया।

ैक्प्.ठ को युवाओं को कौशल प्रदान करने और आजीविका को बेहतर बनाने के एकमात्र उद्देश्य के साथ एक मेगा मॉडल कौशल संस्थान के रूप में विकसित किया गया है।

ैक्प्.ठ में अग्रणी औद्योगिक संस्थाओं के साथ साझेदारी में उत्कृष्टता केंद्र हैं, जैसे औद्योगिक वेल्डिंग प्रौद्योगिकी में केम्पी, ऊर्जा प्रबंधन और स्वचालन में नाइडर, स्मार्ट विनिर्माण में सीमेंस, नेटवर्क अकादमी में सिस्को, आतिथ्य सेवाओं में टाटा स्ट्राइव और जल प्रबंधन और प्लंबिंग में स्प्ग्प्स्।

मा. मंत्री जी और उनके साथ आए अधिकारियों ने ैक्प् की अधिकांश प्रयोगशालाओं का दौरा किया और पाया कि ये प्रयोगशालाएँ युवाओं को कौशल प्रदान करने में बहुत प्रभावी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार और एसडीआई, भुवनेश्वर के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का विचार रखा गया है ताकि उत्तर प्रदेश के युवाओं (पुरुष और महिला दोनों) को भुवनेश्वर स्थित एसडीआई द्वारा बैचों में प्रशिक्षित किया जा सके।

तीसरा भ्रमण भारत सरकार द्वारा स्थापित ‘केंद्रीय औजार कक्ष एवं प्रशिक्षण केंद्र’ (सेंट्रल टूल रूम - ट्रेनिंग सेंटर) संस्थान का था। सीटीटीसी, सीएडी/सीएएम, टूल डिज़ाइन और निर्माण, टूल और डाई मेकिंग, सीएनसी प्रोग्रामिंग और मशीनिंग, मशीन रखरखाव, सीसीएनए, औद्योगिक स्वचालन, वीएलएसआई, हार्डवेयर और नेटवर्किंग प्रबंधन, आईटीआई (मशीनिस्ट/वेल्डर) आदि पर उद्योग-उन्मुख दीर्घकालिक और अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करता है। सीटीटीसी के महाप्रबन्धक श्री एल. राजशेखर ने मा.मंत्री जी एवं अन्य अधिकारियों को विनिर्माण, अनुसंधान और संचालन के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कराया तथा प्रत्येक सुविधा में गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। भ्रमण के उपरान्त मा. मंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सीटीटीसी (ब्ज्ज्ब्) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने और चयनित युवाओं को सीटीटीसी में प्रशिक्षण के लिए भेजने की अच्छी संभावना है, जिससे उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी।

. मंत्री जी के उपरोक्त सभी संगठनों के दौरे के दौरान डॉ. एम.के. शन्मुगा सुन्दरम, प्रमुख सचिव,श्रम एवं सेवायोजन विभाग तथा  प्रमोद कुमार पुंडीर, अपर निदेशक, सेवायोजन सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies