प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन का प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर लम्बित समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर हुआ। प्रख्यात महिला पत्रकार कंचन सिंह ने वॉट्सएप से जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि प्रदर्शन के दौरान प्रेस प्रतिनिधियों से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुज्तबा हुसैन ने बताया कि "हमारी 13 सूत्रीय मांगे है। जिनमें कई प्रमुख मांगे है जैसे-पुरानी पेंशन की बहाली,शिक्षक पदों पर पदोन्नति अवकाश नगदी करण,चिकित्सीय सुविधा 2013 के अनुसार लिपिकीय संवर्ग का पुनर्गठन और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के नियमितीकरण तथा उनको सम्मानजनक मानदेय 18 हजार रुपए दिये जाने की मांग शामिल है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुज्तबा ने बताया कि D.I.O.S कार्यालय में बगैर पैसा के कोई काम नही होता।
प्रदेश अध्यक्ष श्री मुज्तबा ने कहा कि बार बार शासन का इस तरफ ध्यान आकर्षित कराया गया। परंतु शासन की अनदेखी से पूरा शिक्षणेत्तर समाज आहत है। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि अब अपनी मांगों के लिए हमें निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी। इस संबंध मे प्रांतीय धरना जो आगामी 9 अक्टूबर को लखनऊ में होने जा रहा है। इस अवसर पर निर्णायक संघर्ष की घोषणा कर दी जाएगी। धरना प्रदर्शन में सैकड़ों शिक्षक गण मौजूद रहे।
