प्रयागराज,नैनी: टीचर की इन धमकियों के बाद से 12वीं की छात्रा डरी हुई है और डिप्रेशन में चली गई। परिवार वालों को जानकारी होने पर छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। पूरा मामला नैनी क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का है। अब जानिए पूरा मामला मांडा महेवा कला के रहने वाले राजेंद्र विश्वकर्मा की बेटी निशिता (17) इंडस्ट्रियल एरिया के संडवा में परिवार के साथ रहती है। वह नैनी सरगम स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा है।
छात्रा निशिता ने बताया- वह रोज स्कूल जाती है। साथ ही ऑनलाइन क्लास भी करती है। छात्रा ने बताया- जब मैं स्कूल जाती हूं तो टीचर मनीष मुझे हमेशा बेइज्जत करते हैं। बोलते हैं तुम लोग कोचिंग पढ़ों नहीं तो फेल कर दूंगा। ऑनलाइन क्लास करने से कुछ नहीं होगा। टीचर की धमकियों के बाद छात्रा काफी डरी और सहमी है। घरवालों ने पूछा नाम तो बेहोश हुई छात्रा पिता राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया- छात्रा 21 अगस्त को स्कूल से घर पहुंची। घर पर आने के बाद गुमसुम रहने लगी। थोड़ी देर बात उसकी तबीयत खराब होने लगी और वो एक बार बेहोश हो गई। हम लोग घबरा गए कि क्या हुआ। फिर हम लोग 22 अगस्त को नजदीक के प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। वहां परिवार और डॉक्टरों ने पूरी बात पूछी तो वह टीचर की धमकी की बात बताकर बेहोश हो जा रही है।