प्रयागराज में घूरपुर के करमा गांव की फरजाना चाहती है सऊदी अरब की माटी में दफन शौहर की लाश, पति के आत्महत्या पर उठाए सवाल
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

प्रयागराज में घूरपुर के करमा गांव की फरजाना चाहती है सऊदी अरब की माटी में दफन शौहर की लाश, पति के आत्महत्या पर उठाए सवाल



करमा, प्रयागराज: प्रयागराज में घूरपुर के करमा गांव के शहजादे की सऊदी अरब में संदिग्ध हाल में मौत हो गई। पत्नी फरजाना को आत्महत्या की बात पर विश्वास नहीं है। वह पति के शव को भारत लाने और उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रही है यमुनापार में घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा गांव की फरजाना को सऊदी अरब की मिट्टी में दफन शौहर की लाश लाए जाने का इंतजार है। वह चाहती है कि शव का दोबारा भारत में पोस्टमार्टम कराया जाए ताकि यह पता चले कि मामला मौत का है अथवा आत्महत्या का? उसकी आशंका हत्या किए जाने की है। फिलहाल उसकी गुहार को सरकार में जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाने वाला कोई नहीं दिखता। वह मायके में बैठी किसी मददगार का इंतजार कर रही है। कहती है, ‘पति की हत्या की गई है, मैं सच जाने बिना चुप नहीं बैठूंगी। सरकार को इसका जवाब देना होगा।मुंबई निवासी एजेंट के माध्यम से सऊदी गया था शहजादे

फरजाना का शौहर शहजादे पुत्र हकीमउल्ला 2022 में मुंबई निवासी एजेंट के माध्यम से सऊदी अरब गया था। वहां वह खजूर के बगीचे में काम करने लगा। शहजादे से फरजाना की बात अंतिम बार 26 मार्च को हुई। फिर मोबाइल बंद हो गया। उसने सोचा रिचार्ज नहीं होगा। ईद पर भी फोन नहीं आया तो फरजाना घबरा उठी।

पता चला कि कर ली है खुदकुशी

 फरजाना कहती है कि 31 मार्च को उसने मुंबई में रहने वाले अपने भाई गुड्डू यह बात बताई तो उसने उस एजेंट से बात की, जिसने सऊदी भिजवाया था। एजेंट ने पांच अप्रैल को कफील (जमानतदार) का नंबर दिया। उससे बात करने पर पता चला कि 27 मार्च को ही शहजादे ने खुदकुशी कर ली और शव पोस्टमार्टम के बाद सऊदी अरब में ही शव दफनाा दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies