राजधानी की 77 ऐसी सड़कें हैं जिनके आसपास जमीन के सर्किल रेट तय किए गए हैं। इसमें गोमतीनगर के विराजखंड और विभूतिखंड की दो ऐसी सड़कें हैं जिनके दोनों तरफ के इलाके का सबसे अधिक 70 हजार प्रति वर्ग मीटर सर्किल रेट तय किया गया है। इसमें विराजखंड रोड फ्लाईओवर के नीचे विभूतिखंड के मंत्री आवास होते हुए वन अवध माल होते हुए बैंक ऑफ इंडिया लोहिया पथ तक और विभूतिखंड पुलिस चौकी से हयात रीजेंसी होटल होहुए पिकअप भवन के चौराहे तक के मार्ग के दोनों तरफ पड़ने वाले राजस्व ग्राम व मोहल्ले का सर्किल रेट सत्तर हजार किया गया है। वहीं गोमतीनगर में आंबेडकर चौराहा से दयाल पैराडाइज होते हुए हुसड़िया चौराहे तक व विशालखंड सीएमएस स्कूल चौराहे से मनोज पांडेय चौराहे होते हुए हुसड़िया चौराहे से सहारा हॉस्पिटल से रेलवे लाइन तक व लखनऊ फैजाबाद रोड पर पॉलिटेक्निक चौराहे से बाराबंकी चौराहे तक के मार्ग का सर्किल रेट 66 हजार तय किया गया है। ये चार सड़कें सबसे बेशकीमती हैं।
यहां का रेट है...55 हजार
शहर के अन्य कई प्रमुख इलाकों की सड़कों के आसपास का सर्किल रेट बदला गया है। पांच ऐसी सड़कें हैं जहां सर्किल रेट 55 हजार किया गया है। इसमें गोमती नगर विस्तार थाने से सीएमएस स्कूल तक, जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नम्बर 07 से शहीद पथ तक, गोमती नगर विस्तार थाना चौराहे से हॉस्पिटल हेल्थ सिटी विस्तार तक, हॉस्पिटल हेल्थ सिटी विस्तार चौराहे से कावेरी ग्रीन वुड अपार्टमेंट तक और चिनहट तिराहे से एल्डिको तिराहा होते हुए मल्हौर स्टेडियम तक का मार्ग शामिल है।
अन्य प्रमुख सड़कों के रेट..
- किसान पथ या आउटर रिंगरोड मोहनलालगंज 15000 से 20000
- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 6000 से 10000
- नबीपनाह रोड अंधे की चौकी से महीपतमऊ मस्जिद, काकोरी मोड़ तक 11000
- किसान पथ पर पड़ने वाले दोनों तरफ के ग्राम 30000
- अयोध्या रोड पर लेखराज पुलिस चौकी, मजार तिराहा से कन्वेंशन सेंटर, शालिमार चौराहा, शेखर हॉस्पिटल होते हुए रिंग रोड तक 49500
- आम्रपाली मार्केट चौराहा से ईरम डिग्री कॉलेज होते हुए रिंग रोड तक 49500
- महानगर गोल मार्केट से निशातगंज पुल के नीचे अयोध्या रोड तक 53000
- रहीमनगर चौराहा से डंडहिया मार्केट होते हुए कुर्सी रोड तक 27500
- इन्दिरा नगर सेक्टर 11 से तकरोही बाजार होते हुए अमराई गांव टेम्पो स्टैंड तिराहे तक 16500
- मुंशीपुलिया चौराहे से अरविंदो पार्क, पानी गांव पैलेस होते हुए बिरयानी हाउस तक 49500
- मुंशीपुलिया चौराहे से मेट्रो स्टेशन होते हुए सेक्टर 17 तक 49500
- गुड़म्बा मार्ग से मानस टाउन तक 14500
- किसान पथ-आउटर रिंगरोड नगर निगम और नगर निगम सीमा से बाहर जिले की सीमा तक 15000
- कपूरथला चौराहे से राधेलाल मिठाई शॉप, पुरनिया, स्वाद मिष्ठान होते हुए राम राम बैंक तक, अलीगंज योजना सेक्टर एल 54000
- शहीदपथ से एम्मार की ओर जाने वाली सड़क ओरेन्जे होते हुए ओमेक्स हजरतगंज 52000
- पीएचक्यू गेट नंबर तीन के सामने की सड़क एमआरएमजीएफ ओमेक्स आर वन होते हुए ओमेक्स हजरतगंज व ओमेक्स आर टू मिनी ओमेक्स हजरतगंज होते हुए सड़क की अंतिम सीमा तक 52000
- प्लासियो माल, इकाना के मध्य की सड़क की अंतिम सीमा तक व पलेशियो पुलिस चौकी, मरक्यूर होटल के मध्य की सड़क गोल तिराहे तक और इन दोनों सड़कों को जोड़ने वाली सड़क के दोनों ओर 52000
- बेस्ट प्राइस से शुरू होकर कम्फर्ट होटल व अटल चौराहा होते हुए विंटस से सुल्तानपुर रोड की ओर सड़क की अंतिम सीमा तक 50000
- सुशांत गोल्फ सिटी में अटल चौक से फव्वारा चौराहे तक 50000
- लूलू मॉल के पीछे वाली सड़क प्लेटिनम व स्काई लाइन प्लाजा जाने वाली सड़क आनंद रिसॉट होते हुए सड़क के अंत तक 50000
- शहीद पथ से सुशांत गोल्फ सिटी की ओर मिगसन के बाईं ओर सीधे वाली सड़क, फौवारा चौराहे तक 50000
- शहीद पथ से सटी हुई लुलु मॉल और मेदांता हॉस्पिटल को जोड़ने वाली सड़क अवध शिल्पग्राम चौराहे तक 52000
- अवध शिल्पग्राम चौराहे से अवध विहार की ओर जाने वाली सड़क की अंतिम सीमा तक 40000
- निलमथा अंडरपास से विजयनगर चौराहे तक 40000
- पुलिस चौकी वृंदावन पीजीआई से आवास विकास गेस्ट हाउस सेक्टर 10 जाने वाली सड़क 40000
- मातुल्य गुरुकुल से परशुराम चौक पर ओरनेट ग्लोरी होते हुए भारत पेट्रोल पम्प तक 40000
- मामा चौराहे से उतरेटिया स्टेशन तक वृंदावन योजना 40000
- रायबरेली रोड से महाराणा प्रताप चौक की ओर जाने वाली सड़क की अंतिम सीमा तक 40000
- किसान पथ-आउटर रिंगरोड नगर निगम की सीमा में सरोजनीनगर प्रथम 20000
- किसान पथ - आउटर रिंग रोड पर नगर निगम की सीमा के बाहर 15000
- पिकैडली होटल चौराहे से प्रियम प्लाजा होते हुए परिकल्प भवन तक 40000
- बंगला बाजार पुलिस चौकी से फिनिक्स मॉल आशियाना चौराहा होते हुए कानपुर रोड तक 40000
- बंगला बाजार पुल बिजनौर रोड से शहीद पथ अंडर पास एवं मैपल पैराडाइज, सीआरपीएफ चौक तक 40000
- बिजनौर रोड सीआरपीएफ से बंथरा थाने तक 15000
- चुंगी तिराहे से पराग डेयरी होते हुए नगर निगम कार्यालय तक 40000
- पकरी पुल से आशियाना चौराहा पावर हाउस होते हुए साई प्लाजा, निर्वाण तक 40000
- बंगला बाजार चौराहे से सिंचाई विभाग पकरीपुल होते हुए बदनाम लड्डू तक 40000
- कानपुर रोड से पार्किंग नंबर पांच होते हुए बिजनौर रोड पर बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी तक 40000
- कानपुर रोड से पार्किंग नंबर नौ होते हुए दीप शिखा अपार्टमेंट शिवानी पब्लिक स्कूल होते हुए ब्लू हार्ट ऑफिस तक 40000
- जियो पेट्रोल पंप से पार्किंग नंबर दस के सामने शहीद पथ तक 40000
- मां आशीर्वाद बिल्डिंग से एचपी पेट्रोल पंप के बगल से पार्किंग नंबर तीन तक 40000
- रेलवे लाइन पार्किंग नंबर एक से इंडसईन्ड एटीएम होते हुए शहीद पथ तक 40000
- शहीद पथ ओयो होम टाउन हाउस 217 से बैंक ऑफ बड़ौदा पार्किंग नंबर पांच होते हुए होटल त्रिजलाइन तक 40000
- कानपुर रोड स्थित जुनाबगंज चौराहे से प्रयागराज मोहनलाल गंज रोड पर भागू खेड़ा चौराहे तक 15000
- किसान पथ आउटर रिंग रोड पर नगर निगम की सीमा के अंदर दोनों तरफ पड़ने वाले राजस्व ग्राम व मोहल्लों की दर 20000
- किसान पथ आउटर रिंग रोड के दोनों तरफ पड़ने वाले राजस्व ग्राम मोहल्ले नगर निगम की सीमा के बाहर 15000
- कानपुर रोड पर कटी बगिया से मोहान रोड को मिलाने वाली रोड तक 15000
- आगरा एक्सप्रेस वे नगर निगम सीमा के अंदर- तहसील सरोजनी नगर सीमा तक 20000
- आगरा एक्सप्रेस वे नगर निगम सीमा के बाहर- तहसील सरोजनी नगर सीमा तक 15000
- स्कूटर इंडिया चौराहे से बिजनौर चौराहा तक 15000
- आउटर रिंग रोड किसान पथ बख्शी का तालाब 8000 से 10000
- रैथा रोड तहसील बीकेटी की सीमा तक 7000 से 9000
- अस्ती बेहटा मार्ग 5000 से 7500
- चंद्रिका देवी मार्ग 7000 से 8500
- भैंसा मऊ से बाबागंज जनपदीय मार्ग 4000 से 8000
- इंटौंजा से कुर्सी जनपदीय मार्ग 5000 से 9000
- इंटौंजा से माल रोड मार्ग 5000 से 7000
- मलिहाबाद मोहान रोड से सेगमेंट का रोड को विस्तारित किया गया 7000
- मलिहाबाद मॉल रोड 8200 से 13000
- मॉल रहीमाबाद रोड 3400 से 8200
- मॉल इंटौंजा रोड 8200
- सैदापुर चौराहे से चंद्रिका देवी रोड 8200
- मॉल दुबग्गा रोड 3400 से 8200
- आउटर रिंग रोड किसान पथ मलिहाबाद 9000
- लखनऊ फैजाबाद रोड- पॉलीटेक्निक चौराहे से बाराबंकी चौराहे तक पुराना सेगमेंट 33000 से 66000
- लखनऊ सुल्तानपुर रोड - मोहनलाल गंज व स
रोजनी नगर पुराना सेगमेंट 18000 से 55000
- लखनऊ रायबरेली रोड मोहन लाल गंज व सरोजनी नगर पुराना सेगमेंट 18000 से 40000