उपमुख्यमंत्री जी ने नवनिर्मित ‘‘शहीद वॉल’’ स्थल पहुंचकर शहीदों के सम्मान में दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

उपमुख्यमंत्री जी ने नवनिर्मित ‘‘शहीद वॉल’’ स्थल पहुंचकर शहीदों के सम्मान में दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया

 


माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने नवनिर्मित ‘‘शहीद वॉल’’ स्थल पहुंचकर शहीदों के सम्मान में दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया


माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने शहीदों के सम्मान में ‘‘मौलश्री’’ पौधे का रोपण कर सभी लोगो को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर प्रकृति के संरक्षण में अपना सहयोग देने के लिए कहा


माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने लोगो से शहीद वॉल पर दीप प्रज्जवलित कर अपने पूर्वजों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, बलिदानियों को याद करने का किया आह्वाहन


देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के सपनो को साकार करना हम सबका साझा दायित्व-माननीय उपमुख्यमंत्री


माननीय उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री केशव प्रसाद मौर्य जी रविवार को सिविल लाइन में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नवनिर्मित ‘‘शहीद वॉल’’ पर पहुंचकर शहीदों के सम्मान में वहां पर दीप प्रज्जवलन किया एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया। माननीय उपमुख्यमंत्री जी के द्वारा शहीद वॉल स्थल पर ‘‘वृक्षारोपण महाअभियान-2025’’ एवं ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत शहीदों के सम्मान में ‘‘मौलश्री’’ पौधे का रोपण किया गया और सभी लोगो को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर प्रकृति के संरक्षण में अपना सहयोग देने के लिए कहा।


इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम अंग्रेजो की पराधीनता से मुक्त है एवं आजादी के 76वें वर्ष में प्रवेश कर चुके है, जिन्होंने हमारे देश में शासन किया था, वे आज आर्थिक मोर्चे पर हमारे भारत देश से पीछे है। उन्होंने कहा कि इन्हीं शहीदों ने देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजांे की यातनाएं सहते हुए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों ने जो सपने संजोये थे, उनको पूरा करना हम सबका दायित्व है। जो देश के लिए शहीद हुए, वे हमारे पूर्वज भी हैं और शहीद वॉल पर दीपक जलाना अपने पूर्वजों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने लोगो से आह्वाहन किया कि शहीद वॉल पर हम दीप प्रज्जवलित कर अपने पूर्वजों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, बलिदानियों को याद करें, जो देश को पराधीनता से मुक्त कराने के लिए शहीद हुए।


माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत माता के क्रांतिकारी, बलिदानी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, जिन्होंने अंग्रेजों के विरूद्ध लड़ाई लड़ी और यह पवित्र तिरंगा जो हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है, उसे फहराने का हमें अवसर दिया, ऐसे सभी क्रांतिकारियों, बलिदानियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को हम सभी नमन करते है। उन्होंने कहा कि जब तक कोई यात्री प्रयागराज आकर शहीद वॉल का दर्शन नहीं करता, उसकी प्रयागराज तीर्थयात्रा अधूरी मानी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह शहीद वॉल पूरे प्रयागराज के लिए गर्व का विषय है, अभी इसका और विकास हो रहा है।

      माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह केवल संगम नगरी नहीं, बल्कि देशभक्ति और बलिदान की तीर्थभूमि है। प्रयागराज की महिमा का जितना वर्णन किया जाये, वह कम है और यह एक अलग प्रकार का तीर्थ स्थल है, यह क्रांतिकारियों का तीर्थ स्थल, साहित्य, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का तीर्थ स्थल है, महर्षि भारद्वाज जैसे महर्षियों का तीर्थ स्थल है, श्रृंगवेरपुरधाम जो निषादराज की राजधानी थी, वह भी एक हमारा एक तीर्थ स्थल है, यहां द्वादश माधव हैं, शक्तिपीठ हैं, सिद्धपीठ हैं, यहां बड़े-बड़े आचार्य एवं महामण्डलेश्वरों के प्रमुख स्थान है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में विकास के बहुत से कार्य हुए है और आगे भी विकास कार्यो के लिए पैसे की कमी नहीं आने दी जायेगी। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज पूरे विश्व का ऐसा शहर एवं जनपद बने, जिसकी चर्चा देश के हर राज्य के अंदर हो और राज्य के हर जनपद के अंदर हो। उन्होंने कहा कि मैं शहीदों के चरणों में नमन करते हुए उनको अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और हम सब यह संकल्प दोहरायेंगे कि जो स्वप्न क्रांतिकारियों, बलिदानियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देखा था, उसे साकार करने के लिए हम अपना पूरा योगदान देने का काम करेंगे और इस कार्य में कोई कमी नहीं रहने देंगे।


      इस अवसर पर शहीद वॉल के निर्माण में सहयोग देने एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत भाग्य विधाता संस्था के श्री वीरेन्द्र पाठक एवं समिति के अन्य सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और उन्होंने इसके विकास के लिए और सुझाव देने के लिए कहा है। कार्यक्रम में श्री वीरेन्द्र पाठक के द्वारा शहीद वॉल व इसके निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में भाग्य विधाता संस्था के सदस्य श्री वीरेन्द्र पाठक के द्वारा अनवरत ज्योति जलाने, डिजिटल स्क्रीन लगाने, अन्य शहीदों की तरह प्रयागराज के शहीदों के सम्मान की मांग की। कार्यक्रम के अंत में श्री केवी पाण्डेय और श्री वीरेन्द्र पाठक ने माननीय उपमुख्यमंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।


       इस अवसर पर माननीय महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान, यमुनापार अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला, श्री केवी पाण्डेय-पूर्व उपमहापौर, अनामिका चौधरी, भारत भाग्य विधाता संस्था के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies