प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) अंग्रेजों के दमनकारी सोच और अत्याचार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूकने वाले जनपद बलिया अंतर्गत मनियर थाना क्षेत्र के ग्राम जिगीनी निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरा कोईरी की पत्नी लक्ष्मी देवी का 105 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी की मौत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र की एकमात्र सेनानी पत्नी स्वर्गीय लक्ष्मी देवी के निधन की सूचना पर बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की विधायक केतकी सिंह ने ग्राम जिगीनी पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान श्रीमती सिंह ने कहा कि लक्ष्मी देवी क्षेत्र ही नहीं जनपद के आजादी की धरोहर थी। इनका जाना हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है।श्रीमती सिंह ने स्वर्गीय लक्ष्मी देवी के पुत्र जीतन वर्मा से कहा कि आपका परिवार देश को आजाद करने की लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहा है। यह गर्व की बात है। स्वर्गीय लक्ष्मी देवी के पुत्र जीतन वर्मा ने बताया कि दाह संस्कार बलिया के महावीर घाट पर किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि दीपू सिंह,अजीत कुमार सिंह,धनाकर उपाध्याय,बब्लू यादव,कामता प्रसाद के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।