प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) थाना चितबड़ागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत वासुदेवा की हरिजन बस्ती में लगी भीषण आग।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चितबड़ागांव के हरिजन बस्ती के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार अचानक टूट कर गिर गया। जिस की वजह से भीषण आग लग गई। तार से निकली चिंगारी से छह झोपड़ियां जल कर राख हो गई। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विद्युत चिंगारी से राजेश राम की रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। आग की उठती लपटें देख अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग जबतक कुछ कर पाते तबतक आग ने आसपास की झोपड़ियों को चपेट में ले धूं धूं कर जलने लगी। लोग पानी की बाल्टी व मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के दो वाहनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद जवानों ने आग पर काबू पाया। आग से हजारों रुपये के गृहस्थी के सामान व भूसा जल गया आग के गाल में समा गया। अग्नि पीड़ितों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।