लखनऊ रूट के गोहरी रेल ओवरब्रिज के आगे श्रृंगारपुर गांव के पास रेल ट्रैक पर लोहे का पोल मिलने के मामले में आरपीएफ ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। रविवार को आरपीएफ ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान सीआरपीएफ कैंप में लगे सीसीटीवी को भी देखा गया। बताया जा रहा है कि गोहरी आरओबी के पास लगे सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध गतिविधियां कैद हुईं हैं। फाफामऊ-ऊंचाहार रूट पर गोहरी आरओबी के आगे श्रृंगारपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर शनिवार तड़के किसी ने लोहे का पोल रख दिया था। गनीमत रही कि समय रहते वहां से गुजर रही मालगाड़ी के चालक ने ट्रैक पर रखे लोहे के पोल को देख लिया था। इस दौरान लोको पॉयलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। रेलवे ट्रैक पर पोल शरारतन रखा गया या किसी साजिश के तहत, अब इन दोनों ही तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ जांच कर रही है। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि घटनास्थल पर कुछ वर्ष पूर्व उसी स्थान पर रेलवे ट्रैक के किनारे क्रासिंग पर लगे पत्थर को किसी ने उखाड़ कर रख दिया था। हालांकि उस दौरान भी दुर्घटना बचा ली गई थी। अब दोबारा उसी स्थान पर लोहे का पोल मिलना संयोग है या साजिश, यह तो जांच के बाद ही तय हो सकेगा। आरपीएफ प्रयाग पोस्ट के इंस्पेक्टर आरबी सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात तक वह मौके पर ही रहे। इस दौरान आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उम्मीद है कि जांच में जल्द ही सफलता मिलेगी।
