मण्डलायुक्त‚ प्रयागराज श्री विजय विश्वास पंत द्वारा महाकुम्भ 2025के दृष्टिगत दारागंज से शास्त्री पुल के मध्य बने पार्क एवं संगम क्षेत्र में सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री दयानन्द प्रसाद अपर मेलाधिकारी‚ श्री नवीन शर्मा‚ अधिशासी अभियन्ता‚ लो०नि०वि० निर्माण खण्ड–३ एवं डा०आनन्द सिंह सहायक प्रभारी सैनिटेशन उपस्थित थे। अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि इस पार्क को आगामी 05 वर्ष तक मेंटेनेंस का कार्य कराया जायेगा। इस पार्क में मूर्ति की स्थापना की जानी है‚ जिसके लिए मूर्ति पार्क में रखी पायी गयी। बताया गया कि आगामी सप्ताह में मूर्ति की स्थापना हो जायेगी। निरीक्षण के समय पार्क में गंदगी तथा कई स्थान पर गिट्टी बिखरी पायी गयी। अधिशासी अभियन्ता को चेतावनी निर्गत करते हुए पार्क में नियमित सफाई कराये जाने तथा मेंटेनेंस का डेढ माह का पैसा भुगतान न किए जाने तथा पार्क का नियमित मेंटेनेश कराये जाने के निर्देश दिए गए। संगम क्षेत्र में सफाई व्ययवस्था हेतु लगे सफाई कर्मी की उपस्थिति पंजिका को देखा गया। उपस्थिति पंजिका सही प्रकार से न बनाये जाने एवं उसका समुचित देखभाल न किए जाने पर सहायक प्रभारी सैनिटेशन को निर्देशित किया गया कि सफाई कर्मी की क्षेत्रवार एवं समयवार डियूटी लगाया जाना सुनिश्चित करें।