अखिलेश यादव बोले: सच्चाई छिपाने और झूठ फैलाने में माहिर है भाजपा, प्रोपेगेंडा पर चल रही है पूरी सरकार
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

अखिलेश यादव बोले: सच्चाई छिपाने और झूठ फैलाने में माहिर है भाजपा, प्रोपेगेंडा पर चल रही है पूरी सरकार

 


प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सच्चाई छिपाने और झूठ फैलाने में भाजपा माहिर है। महाकुंभ में भी कुछ इसी तरह का खेल किया गया। सीएम योगी ने इंटरव्यू में दावा किया था कि महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था की गई है, जो पूरी तरह से हवा हवाई साबित हुई है। सपा मुखिया ने कहा कि पहले किसी सरकार में कोई एक मंत्री प्रोपेगेंडा करता था, लेकिन आज पूरी भाजपा सरकार ही प्रोपेगेंडा पर चल रही है। यह सरकार तीस मार खां है। हर आंकड़े में 30 आता है। अखिलेश यादव रविवार को सिविल लाइंस में स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वह सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था और इंतजाम कम थे, लेकिन प्रचार में बहुत आगे रहे। प्रयागराज के महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार को सुझाव दिया। हमारी तरह से जो भी सुझाव सोशल मीडिया के माध्यम से आता था, भाजपा उसको आलोचना समझती थी। कहा कि सपा ने 2013 का महाकुंभ सफलता पूर्वक कराया था। इसके अनुभवों के आधार पर हम लगातार सरकार को सुझाव देते रहे, लेकिन भाजपा सरकार इसे आलोचना मानकर इसको नजरअंदाज करती रही। कहा कि भाजपा के अंदर अहंकार इतना है कि अच्छी सलाह को भी बुरा मानते हैं। जिस तरह से 2025 के महाकुंभ। भाजपा के अंदर इतनी नकारात्मकता है कि अच्छी राय को भी गलत मानते हैं। भाजपा की ओर से महाकुंभ में जो आंकड़े बताए जा रहे थे सब हवा हवाई थे। इस पर स्टडी हो सकती है। एक सरकार नहीं देना चाहती मुआवजा


अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मारे गए लोगों को सरकार मुआवजा नहीं देना चाहती है। इसलिए गलत आंकड़े पेश करके सच्चाई को छिपा रही है। सीएम ने एक पीड़ित को भी मंच पर बुलाया, जिसने बताया कि उसके परिजन महाकुंभ में मारे गए लेकिन सरकार मुआवजा देने में आना कान कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह सिर्फ एक कहानी है। इनकी तरह हजारों लोग मुआवजा और न्याय के लिए भटक रहे हैं। कहा कि महाकुंभ की व्यवस्था फेल होने का कारण खुद मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ हैं।


यह हर इवेंट को बीजेपी का इवेंट बनाना चाहते हैं। योगी की पूरी तैयारी थी कि महाकुंभ में उनका नाम भी प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित हो जाए। कहा कि अगर भाजपा 400 के पार सीट जीत जाती तो सड़कों पर भाजपा लोग तलवार लेकर सड़क पर उतर जाते। केशव पर तंज कसते हुए कहा कि उनको यहां कुर्सी नहीं मिलनी है। उनके लिए मैने शहर में एक चौराहा चिन्हित किया है। 

हाता भी नहीं भाता


योगी सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी को हाता भी नहीं भाता। पत्रकार अब सच्ची खबर चलाएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर देंगे।


मंत्री नंदी पर कसा तंज


कहा कि सीएम योगी को तीस मार खां बनाने में मंत्री नंदी का भी योगदान है। एक आदमी से तीस करोड़ का कारोबार करा दे रहे हैं। इनकी खुद की जेब भर जाए तो समझ लीजिए कि औद्योगिक विकास हो गया। कहा कि नंदी चाहे जितनी डुबकी लगा लें उनका पाप धुलने वाला नहीं है। कहा कि यह भू माफिया हैं। भाजपा को अपने भू माफियाओं की सूची तैयार करनी चाहिए। 

इतिहास को इतिहास ही रहने दें, धर्म पर टिप्पणी न करें


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी के नेतओं को नसीहत दी कि किसी भी इतिहास के बारे में चर्चा न करें। इतिहास को इतिहास ही रहने थे। किसी के धर्म पर भी कोई टिप्पणी न करें। इस तरह से अपनी बात रखें को दूसरे धर्म के लोगों को गुस्सा न आए। 


माफिया के गनर को हटाकर पत्रकारों को दे देंगे


अखिलेश यादव ने पत्रकारों की सुरक्षा के सवाल पर कहा कि जिन माफिया के पास पचास-पचास गनर हैं, उनके यहां से गनरों को हटाकर पत्रकारों को एक-एक गनर उपलब्ध करा देंगे। 


भाजपा में सिर्फ सर्टिफिकेट वाले सांसद


लोकसभा चुनाव में भाजपा ने शासन सत्ता के बल पर चुनाव जीतने का कार्य किया। चुनाव सपा के प्रत्याशी जीते लेकिन गड़बड़ी कराकर भाजपा प्रत्याशी को जिता दिया गया। भाजपा में सर्टिफिकेट वाले सांसद अधिक हैं, जबकि सपा में जनता के द्वारा चुने गए सांसद हैं। जनता ने सपा को वोट दिया लेकिन शासन प्रशासन ने भाजपा को जिताने का कार्य किया। 


2027 में भी जारी रहेगा इंडिया गठबंधन


एक सवाल के जवाब में सपा मुखिया ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जारी रहेगा। हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे। 

पश्चिम बंगाल ने दंगा का पीछे भाजपा का हाथ


अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दंगा कराने और हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। कहा कि दंगा कराने के पीछे किसी का हाथ होता है तो वह भाजपा का ही होता है। भाजपा के लोग यूपी के भी कई जिलों में इस तरह का दंगा करा चुके हैं। भाजपा के लोग समाज में शांति नहीं चाहते। कुंभ में 144 साल का भ्रम फैलाया गया। थानों में एसओ और एसएचओ के ज्यादातर पदों पर सिंह लोगों का दबदबा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies