प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) थाना मनियर क्षेत्र के चंदायर गांव में बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग ने गांव के उत्तर में स्थित राजभर बस्ती में भारी तबाही मचाई। तहसील पत्रकार मिस आरती को प्राप्त जानकारी के अनुसार हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि आग की लपटें वीर बहादुर राजभर के घर से उठी। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। अभी कुछ लोग समझ पाते कि तब तक आग ने बस्ती को चपेट में ले लिया। बतादें कि बुधवार की सुबह करीब 9:00 बजे से ही पछुआ हवा जोर से बह रही थी। जो आग में घी डालने का काम किया।इस आग लगी की घटना में करीब ढ़ाई दर्जन से अधिक लोगों के रियायसी मकान,दो दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। आग मे खेदनी पत्नी रामजी राजभर की 12 बकरी व सुरेंद्र पुत्र सीताराम की चार बकरी जलकर मर गई। भयंकर आग ने घर में रखे समान को बाहर निकालने का मौका भी नहीं दिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई तब तक आग के तांडव से पूरी राजभर बस्ती बर्बाद हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार खाने पीने का सामान,भूसा,अनाज,गहने,नगदी सब कुछ जलकर खाक हो गया। इस आग लगी की घटना में वीर बहादुर पुत्र स्वारथ राजभर,खेदनी देवी पत्नी रामजी राजभर,सुरेंद्र राजभर पुत्र सीताराम राजभर,विक्रम पुत्र भूखल राजभर,भूषण पुत्र भूखल राजभर,महेश पुत्र शिव,कमलेश पुत्र राधा राजभर,हरकू पुत्र रामानंद सहित अनेकों लोगों की रिहायसी मकान एवं झोपड़ियां जलकर खाक हो गई।