प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी) शिक्षा क्षेत्र मनियर अंतर्गत,न्याय पंचायत काजीपुर में सोमवार को स्कूल चलो अभियान और जन जागरण रैली निकाली गई। जिसमें काजीपुर पंचायत के समस्त विद्यालयों के बच्चों ने सहभागिता निभाई। नोडल शिक्षक संकुल-प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक-अमरेश कुमार,इरशाद अहमद,संतोष कुमार,मनोज कुमार निर्मला सिंह,बृजेश यादव,शांति पांडे,शमशाद अहमद,अजय पांडे,बालचंद की देखरेख में जन जागरण रैली के साथ स्कूल चलो अभियान रैली और एवं संचारी रोगों के नियंत्रण के बारे में गांव गांव मे घूम घूम कर लोगों को जागरूक किया गया।जिसमे उच्च माध्यमिक विद्यालय काजीपुर एवं कंपोजिट विद्यालय बिजलीपुर के अध्यापक/अध्यापिकाओं तथा प्रधानाध्यापकों ने सक्रियता दिखायी।
