मुख्स विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 01 अप्रैल से चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रगति एवं 10 अप्रैल से चलाये जाने वाले दस्तक अभियान की तैयारियों के सम्बंध में जनपद स्तरीय अंन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

मुख्स विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 01 अप्रैल से चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रगति एवं 10 अप्रैल से चलाये जाने वाले दस्तक अभियान की तैयारियों के सम्बंध में जनपद स्तरीय अंन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

 


मुख्स विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 01 अप्रैल से चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रगति एवं 10 अप्रैल से चलाये जाने वाले दस्तक अभियान की तैयारियों के सम्बंध में जनपद स्तरीय अंन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न


माइक्रोप्लान के अनुसार कार्यक्रम को निर्धारित तिथि पर ही कराया जाय-मुख्य विकास अधिकारी


दस्तक अभियान के संचालन हेतु एएनएम, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों को ब्लाक स्तर पर संवेदीकरण के लिए


मुख्स विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन के सभागार में 01 अप्रैल से चल रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रगति एवं 10 अप्रैल से चलाये जाने वाले दस्तक अभियान की तैयारियों के सम्बंध में जनपद स्तरीय अंन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायतीराज विभाग, नगर विकास विभाग, महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उद्यान विभाग एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित किए गए दायित्वों को समय से माइक्रो प्लान के अनुसार सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने विभागों के द्वारा प्रस्तुत किए गए माइक्रोप्लान, टेªनिंग स्टेटस, ब्लाक व तहसील स्तर पर अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक व विकास खण्डवार माइक्रोप्लान स्टेटस के बारे में जानकारी लेते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि माइक्रोप्लान में जो कार्यक्रम जिस तिथि पर निर्धारित किया गया है, वे कार्यक्रम उसी तिथि पर ही कराये जाये और सभी सम्बंधित से समन्वय स्थापित कर एक टीम भावना के साथ कार्य करें।


मुख्य विकास अधिकारी ने सम्भावित जल-जमाव वाले स्थानों, जल-भराव वाले तालाबों, खाली प्लाटों, झाडियों वाले स्थानों को चिन्हीकरण करने एवं माइक्रोप्लान बनाकर जमीनी स्तर पर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने नाले-नालियों की सफाई के सम्बंध में माइक्रो प्लान बनाकर उसके अनुसार शहरी क्षेत्रों में सफाई कराये जाने का निर्देश दिया है। इसी तहर से उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ-सफाई का अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया है। मुख्य विकास अधिकारी ने मच्छर जनित रोगों से बचाव एवं जल-जमाव न होने देने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु नगर निगम, मलेरिया विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीम बनाकर जागरूकता कराये जाने का निर्देश दिया है।


मुख्य विकास अधिकारी ने दस्तक अभियान के संचालन हेतु ब्लाक चिकित्सालय पर एएनएम, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों का संवेदीकरण कराये जाने व उन्हें डोर-टू-डोर सर्वे करने के लिए कहा है। उन्होंने आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण भी कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, जल-जमाव न होने देने तथा अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई बनाये रखने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री ए0के0 तिवारी, सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies