महिला कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

महिला कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन


 महिला कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन


सशक्त नारी सुरक्षित समाज विषय पर निकाली गई महिला जागरूकता रैली 


राजकीय बाल गृह एवं राजकीय महिला शरणालय प्रांगण में पोस्टर/ आलेखन प्रतियोगिता और वैचारिक संगोष्ठी का किया गया आयोजन


अच्छा प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं एवं महिलाओं को किया गया पुरस्कृत


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आज दिनांक 08/03/ 2025 को किया गया। जिसके अंतर्गत मध्यान 12:00 बजे से वन स्टाफ सेंटर प्रयागराज के प्रांगण में सशक्त नारी सुरक्षित समाज विषय पर महिला जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें लगभग 150 महिलाओं एवं बालिकाओं ने अपनी सहभागिता दी। जागरूकता रैली को श्रीमती गीता विश्वकर्मा, माननीय सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 


 राजकीय बाल गृह एवं राजकीय महिला शरणालय प्रांगण में अपराह्न 1:30 से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पोस्टर /आलेखन प्रतियोगिता और वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थाओं के बच्चों द्वारा सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री दिनेश कुमार गौतम, माननीय सचिव, जिला विधिक प्राधिकरण, प्रयागराज एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री शिखा चौधरी, माननीय प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर ने बोर्ड द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सराहा गया तथा अच्छे प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं एवं महिलाओं को पुरस्कार भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली समस्त बालिकाओं एवं महिलाओं को मुख्य अतिथि के द्वारा मिष्ठान एवं फल का वितरण किया गया। 


          महिला कल्याण विभाग एवं विज्ञान फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से वन स्टॉप सेंटर परिसर में अपराह्न 2:00 बजे से महिला सशक्तिकरण विषय पर पोस्टर लेखन , खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 100 से अधिक बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री दिनेश कुमार गौतम, माननीय सचिव/एडीजे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए कार्य कर रहे 5 महिलाओं को मोमेंटो एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम के दौरान श्री सर्वजीत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती नितेश यादव सेंटर मैनेजर तथा संस्थाओं के प्रभारी व महिला कल्याण विभाग तथा विज्ञान फाउंडेशन के कर्मचारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies