प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया(यूपी)मनियर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 बड़ा पोखरा के पास एक युवती की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार के दिन हो गई। पुलिस शव को पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया।
ब्लॉक पत्रकार रमजान अहमद को मिली जानकारी के अनुसार हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि युवती आदिति 19 वर्ष पुत्री मनोज कुमार गुप्ता अपने घर में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।बताया जाता है कि युवती कक्षा 11वीं की छात्रा थी।लोगों के अनुसार आत्महत्या के पीछे मामला प्रेम प्रपंच का बताया जा रहा है। युवती के मोबाइल पर किसी व्यक्ति का कई बार फोन,आत्महत्या करने से पहले आया है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की युवती ने किसी बात से नाराज होकर आत्महत्या की हो।चर्चा इस बात की भी है कि किसी से फोन करने की वजह से युवती के पिता ने उसे डांटा था जिसके कारण वह अपना दरवाजा बंद कर ली थी। बताया जाता है कि युवती के पिता मनोज चांदू पाकड़ मनियर में स्थित किराना का दुकान चलाते हैं वह दुकान पर से रविवार को करीब 11:00 जब घर आए तो युवती का रुम खुलवाना चाहा तो जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजे के ऊपर लगे जंगले से हाथ डाल कर सीटकीनी खोला और अंदर प्रवेश किया तो देखा की युवती फांसी की फंदा लगा ली है और उसकी मौत हो गई है। घटना के वक्त युवती की मां अपनी एक बेटी को लेकर परीक्षा दिलाने बलिया गई हुई थी। युवती चार बहनों में दूसरे नंबर की थी। अन्य दो बहने घर पर ही थी। जिनसे उसका पटान नहीं था। युवती की मौत की सूचना उसके पिता ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।