प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ)
बलिया (यूपी) के रसड़ा बाज़ार में आए दिन होने वाले जाम से लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रोज़ सुबह 8 बजे से ही मुंसफी मोड़ से सरकारी अस्पताल के रास्ते भगत सिंह चौराहा तक और सदर बाजार एवं ब्रह्मस्थान तक सड़क पर घंटों जाम लगा रहता है जिससे लोगों को समय से अपने काम पर पहुंचने में और स्कूल जाने वाले बच्चों को समय से अपने स्कूल पहुंचने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।रसड़ा ब्लॉक पत्रकार अब्दुल रहमान ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया कि सड़क के किनारे दोनों पटरियों पर ठेले लगाने, दुकानों के सामने अतिक्रमण और जगह जगह बेढंग तरीके से ई रिक्शा खड़ा करने से हॉस्पिटल रोड से मुंसफी मोड़ के आगे तक घंटो जाम लगा रहता है। लोगों का कहना है की होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगी रहती है लेकिन वे सड़क पर घंटों जाम लगने के बावजूद कोई अहम करवाई नहीं करते हैं। जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों ने जिलाधिकारी महोदय से इस समस्या से जल्द से जल्द छुटकारा दिलाने की अपील की है।