सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति पर चलते हुए राज्य सरकार प्रदेशवासियों के जीवन में नया सवेरा ला रही है-जयवीर सिंह
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति पर चलते हुए राज्य सरकार प्रदेशवासियों के जीवन में नया सवेरा ला रही है-जयवीर सिंह

 


लखनऊ: 20 मार्च, 2025

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक एवं अध्यात्मिक आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें लगभग 66 करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। इस समागम ने पूरी दुनिया को बसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया। इतनी संख्या में विशाल जन समुद्र के प्रबंधन के बारे में देश के विश्वविद्यालय एवं अन्य संस्थाएं अध्ययन कर रही है। साथ ही यह आयोजन दुनिया के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है।

पर्यटन मंत्री आज यहां एक स्थानीय होटल में एक न्यूज चैनल द्वारा उत्तर प्रदेश अवसरों का प्रदेश ‘‘थीम के अंतर्गत धार्मिक पर्यटन की त्रिवेणी विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आयोजकों द्वारा उत्तर प्रदेश अवसरों का प्रदेश विषय चुनने के लिए बधाई दी। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति पर चलते हुए 08 वर्ष पूरा करने जा रही है। इस दौरान एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प पूरा करने का प्रयास किया गया। साथ ही 01 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कारगर रणनीति तैयार की गई है।

 जयवीर सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के 10 वर्ष और राज्य सरकार की 08 वर्ष की उपलब्धियों से अपने को जोड़कर उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर है। हर क्षेत्र में बदलाव आया है, इसकी नीव वर्ष 2017 में योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही रख दी गई थी। वर्ष 2017 से पूर्व कानून व्यवस्था एवं विकास की क्या हालत थी, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। जहां तक पर्यटन का सवाल है यह सेक्टर तेजी से विकास कर रहा है। घरेलू पर्यटन में प्रथम स्थान पर है तथा विदेशी पर्यटकों के मामले में भी अग्रणी बनाने के लिए तेजी से अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। इसके साथ ही ताजमहल को रात में खोलने के लिए भारत सरकार स्तर पर गम्भीरता से पैरवी की जा रही है।जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यटन सेक्टर में रोजगार और निवेश की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए धार्मिक एवं अध्यात्मिक के साथ-साथ इको-टूरिज्म, एडवेंचर सहित होम-स्टे की संभावनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। प्रदेश में पर्यटन के बढ़ते कदम देखते हुए पूरे देश दुनिया से श्रद्धालु काशी-प्रयागराज-अयोध्या तथा कुशीनगर की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसका प्रभाव प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह, मुख्यमंत्री सलाहकार अवनीश अवस्थी, मिथलेश नन्दन शास्त्री अयोध्या, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, सुपर ज्वाइंट्स के क्रिकेटर तथा आईआईएम के प्रो0 सत्यभूषण दास उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies