माफिया अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्य और उसके भाई अशरफ के साले सद्दाम का एक रील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कोर्ट में पेशी के लिए जाने के दौरान बनाए गए इस वीडियो के बैकग्राउंड में धमकी भरा गाना भी लगाया गया है। इसके बोल ‘यूपी में घर बैठे मर्डर करा देंगे’ हैं।
एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह रील वीडियो अपलोड किया गया है। 19 सेकेंड के वीडियो की शुरुआत में सद्दाम प्रिजन वैन में बैठे नजर आता है। कुछ सेकेंड बाद वह कोर्ट में किसी कागज पर हस्ताक्षर करते और फिर पुलिस सुरक्षा में जाते दिखाई पड़ता है। आखिर में वह फिर प्रिजन वैन में बैठे नजर आता है। वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना सुनाई पड़ता है। इसके बोल ‘खास यार से यूपी में घर बैठे मर्डर करा देंगे, तू जिनके बल पर उछलैसे हम उनको भी मरवा देंगे’ सुनाई पड़ते हैं। रील वीडियो प्रयागराज कचहरी में सद्दाम की पेशी के दौरान का बताया जा रहा है। हालांकि, एडीसीपी नगर अभिजीत कुमार ने ऐसे किसी भी वीडियो के संबंध में जानकारी होने से इन्कार किया है। उनका कहना है कि इस संबंध में जानकारी जुटाई जाएगी।
खौफ बरकरार रखने का मकसद तो नहीं?
जिस तरह से यह रील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, उसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। एक सवाल यह भी है कि सोशल मीडिया पर वीडियो डालने का मकसद खौफ बरकरार रखना तो नहीं? सवाल यह भी है कि कोर्ट में पेशी के दौरान कड़ी सुरक्षा के बावजूद आखिर कैसे अपराधियों के रील वीडियो बनाए जा रहे हैं।
बदायूं जेल में है बंद, 5.29 करोड़ की संपत्ति हुई है कुर्क
अशरफ की पत्नी जैनब उर्फ रूबी का तीसरे नंबर का भाई सद्दाम पूरामुफ्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह बदायूं में बंद है। उस पर कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से छह प्रयागराज और तीन बरेली के हैं। पिछले साल जून में उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी, जिसका नंबर 34बी है। उसका भाई जैद भी उसके साथ ही हिस्ट्रीशीटर बनाया गया था। जैद भी कई मुकदमों में नामजद है। जबकि, उसकी बहन जैनब उमेश पाल हत्याकांड में फरार है। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित है। 26 फरवरी को बरेली पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में सद्दाम व उसके दोस्त लल्ला गद्दी की 5.29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।