प्रशासन ने अयोध्या की सीमाएं सील कीं
रिपोर्ट -----मनोज तिवारी अयोध्या
अगर आप परिवार के साथ प्रभु राम की नगरी अयोध्या आने की सोच रहे हैं, तो ऐसी गलती आप कदापि मत करिएगा. क्योंकि अयोध्या में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. जिसकी वजह से राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के आसपास तिल रखने की जगह नहीं है. शायद यही वजह है कि बीते दिनों जहां राम मंदिर ट्रस्ट ने राम भक्तों से अयोध्या न आने की अपील की थी, तो वहीं अब हनुमानगढ़ी मंदिर प्रशासन भी राम भक्तों से 10 दिन बाद अयोध्या आने की अपील कर रहा है।
दरअसल प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की वजह से अयोध्या में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और आलम यह है कि प्रशासनिक तैयारियां जितनी थी, उन सभी तैयारियों पर श्रद्धालु भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। शायद यही वजह है कि अयोध्या के चारों तरफ की सीमाओं को सील कर दिया गया है और अब हनुमानगढ़ी मंदिर व्यवस्था में लगे संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास भी राम भक्तों से 10 दिन बाद अयोध्या आने की अपील कर रहे हैं।संकट मोचन सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने कहा कि जब से प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है तब से लाखों की संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं और स्थिति ऐसी है कि राम मंदिर के साथ-साथ हनुमानगढ़ी में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है और यहां पर तिल रखने की जगह नहीं है. हम राम भक्तों से अपील करते हैं कि आगामी 10 दिन बाद वह अयोध्या पहुंचें. आसानी से प्रभु राम और हनुमान जी का दर्शन पूजन करें।