मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुम्भ मेला 2025 की शीर्ष समिति की 17वीं बैठक संपन्न
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुम्भ मेला 2025 की शीर्ष समिति की 17वीं बैठक संपन्न



दिनांक: 08 जनवरी, 2025

लखनऊ: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुम्भ मेला 2025 की शीर्ष समिति की 17वीं बैठक आयोजित की गई।

       अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि यह शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाये कि गंगा जी और यमुना जी में दूषित जल प्रवाहित न हो। इसकी लगातार मॉनीटरिंग की जाये। इसके अतिरिक्त अवशेष कार्यों को महाकुम्भ से पूर्व प्रत्येक दशा में पूरा करा लिया जाये।

        उन्होंने कहा कि अयोध्या में विकसित होने वाले टेण्ट सिटी व रैन बसेरा साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिये एक अधिकारी की ड्यूटी लगायी जाये। प्रयागराज पहुंच मार्गों एवं हाईवे आदि पर स्थित पब्लिक ट्वायलेट्स साफ-स्वच्छ और आम नागरिकों के लिये उपलब्ध रहें। समय-समय पर अधिकारियों द्वारा इसका मौके पर निरीक्षण भी कराया जाये।

         बैठक में विस्तृत चर्चा के उपरांत प्रयागराज मेला प्राधिकरण के 780.65 लाख रुपये के 02 प्रस्ताव, उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम के 1379 लाख रुपये पुनरीक्षित लागत के 01 प्रस्ताव, गृह विभाग के 1302.73 लाख रुपये पुनरीक्षित लागत के 01 प्रस्ताव तथा परिवहन निगम के 1895.90 लाख रुपये के 02 प्रस्ताव इस प्रकार कुल 5358.28 लाख रुपये लागत के 06 प्रस्तावों को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई।

        प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर फर्जी सूचनाओं एवं दुष्प्रचार संबंधी फोटो व वीडियो के प्रचार-प्रसार पर नियंत्रण लगाने के लिए आईआईटी कानपुर को 70 लाख रुपए की धनराशि सोशल मीडिया के पर्यवेक्षण हेतु आवंटित करने के प्रस्ताव को बैठक में मंजूरी प्रदान की गई।

         इसी प्रकार महाकुंभ के दृष्टिगत जनपद अयोध्या, लखनऊ, मीरजापुर चित्रकूट एवं भदोही में सम्भावित श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जनपदों को कुल 710.65 लाख रुपए की धनराशि आवंटित करने के प्रस्ताव को बैठक में मंजूरी प्रदान की गई। इस धनराशि से जनपदों में विद्युत सजावट, मार्ग प्रकाश, डार्क जोन में प्रकाश, वाल पेंटिंग, रंगाई पुताई, प्लेस मेकिंग, रैन बसेरा, अस्थाई चौकी व कंट्रोल रूम का निर्माण, पीए सिस्टम की व्यवस्था आदि कार्य कराए जाएंगे।

       महाकुम्भ के दृष्टिगत जनपद अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन संभावित है, इसे ध्यान में रखते हुए उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम, लखनऊ द्वारा अयोध्या में 400 व्यक्तियों के सुविधार्थ टेंट सिटी खान-पान व्यवस्था सहित विकसित कर संचालित कराये जाने एवं 3000 व्यक्तियों हेतु आश्रय स्थल (रैन बसेरा) स्थापित कर सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए 1379 लाख रुपये का संशोधित प्रस्ताव तैयार किया है, इस प्रस्ताव को बैठक में मंजूरी प्रदान की गई।

      इसी क्रम में मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं और जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु पुलिस प्रदर्शनी लगाये जाने के 1302.73 लाख रुपये के पुनरीक्षित प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। महाकुम्भ मेला में उ0प्र0 परिवहन निगम द्वारा महाकुम्भ मेला में उ0प्र0 परिवहन निगम द्वारा शटल बसों के संचालन के व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए 1751.90 लाख रुपये तथा निःशुल्क ई-बसों के संचालन हेतु 144 लाख रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।

      बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, एडीजी एल एण्ड ओ अमिताभ यश, सचिव गृह राजेश कुमार, एमडी यूपीएसआरटीसी मासूम अली सरवर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

      वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मेला अधिकारी विजय किरण आनंद तथा बांदा, प्रयागराज, लखनऊ, चित्रकूट, मीरजापुर के मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारीगण बैठक में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies