अयोध्या:
बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई किशोरी को आरोपी युवक के साथ कोतवाली ने बरामद किया है। आरोप है कि लखीमपुर खीरी से कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मजदूरी गन्ना की छिलाई करने आया मजदूर युवक गांव से 15 वर्षीय किशोरी को अपने साथ भगा ले गया। लापता किशोरी के मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपहरण करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मताबिक लखीमपुर खीरी से कुछ मजदूर उनके गांव में गन्ने की कटाई मजदूरी करने आए थे। इसी दौरान 6 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे लखीमपुर खीरी निवासी आरोपी रामनिवास पासी उनकी 15 वर्षीय पुत्री को कहीं लेकर चला गया। काफी खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिल सका। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद खोजबीन के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी। बताया कि मुखबिर की सूचना पर बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2:30 बजे लापता हुई किशोरी को आरोपी युवक के साथ कोतवाली क्षेत्र के पिपरी तराहे से बरामद किया गया। कानूनी कार्यवाही की जा रही है।