लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में शुक्रवार देर रात चोरों ने एक सराफ की दुकान पर धावा बोला और शटर काटकर दुकान से 15 लाख के जेवरात चोरी कर ले गए। चोरों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। चौक पान वाली गली निवासी रामकुमार वर्मा की इंदिरा नगर के सुग्गामऊ स्थित प्रांजल हाइट्स नाम के कांप्लेक्स में शुभ ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उनके मुताबिक शुक्रवार रात वह दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात चोरों ने उनकी दुकान पर धावा बोला और शटर काटकर 15 किलो चांदी का सामान चोरी कर ले गए। शनिवार की सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो चोरी का पता चल सका। सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी गाजीपुर और इंदिरानगर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो शुक्रवार रात दो बजे के आसपास कुछ चोर वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है और फुटेज की मदद से चोरों के बारे में पता लगा रही है। सराफ के मुताबिक चोरी गए माल की कीमत 15 लाख रुपये है।