मद्यनिषेध विभाग द्वारा प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संगोष्ठी आदि कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को नशे के दुष्परिणामों के बारे की दी गयी जानकारी
उपस्थित लोगो को नशा न करने की दिलायी गयी प्रतिज्ञा
मद्यनिषेध विभाग प्रयागराज द्वारा दिनांक 25 सितम्बर, 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक नशामुक्ति जागरूकता अभियान के तहत प्रयागराज जनपद के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शनी, रैली, मद्यनिषेध सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मद्यनिषेध संगोष्ठी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 को खुला आश्रय गृह, शान्तीपुरम आवास योजना, फाफामऊ, में स्वै0 संस्था ग्रामोत्थान जनसेवा संस्थान, प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में मद्यनिषेध प्रदर्शनी, मद्यनिषेध सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं संगोष्ठी आदि कार्यक्रमों का आयोजन मुख्य अतिथि श्री सुधीर कुमार गुप्ता उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग, प्रयागराज मण्डल की गरिमामयी उपस्थित में कराया गया।
सुश्री चारूल मिश्रा क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, प्रयागराज ने नशे के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी ने नशा न करने की प्रतिज्ञा दिलायी। श्री गिरजेश श्रीवास्तव, सचिव ग्रामोत्थान जन सेवा संस्थान ने नशामुक्ति केन्द्र में नशा मुक्ति के लिये किये जा रहे उपायों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुधीर कुमार गुप्ता, उप निदेशक समाज कल्याण विभाग,प्रयागराज मण्डल, सुश्री चारूल मिश्रा क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, श्री गिरजेश श्रीवास्तव, सचिव ग्रामोत्थान जन सेवा संस्थान, श्री संदीप कुमार आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।