1,500 से अधिक सिलाई मशीनें वितरित,
7,000 से अधिक मातृशक्ति लाभान्वित!
दिवाकर सिंह
लखनऊ ।सरोजनीनगर की मातृशक्ति घर से निकलकर, सिलाई - कढ़ाई के हुनर को स्वावलंबन का माध्यम बना रही है, ताराशक्ति केन्द्रों से जुड़कर आर्थिक आत्मनिर्भर बन रही है!
आज खसरवारा में 135वें ताराशक्ति केंद्र (सिलाई सेंटर) का लोकार्पण करते हुए अत्यंत प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है, ताराशक्ति केंद्रों की स्थापना की पहल को चरितार्थ कर रही मातृशक्ति की अनंत ऊर्जा को नमन!
शिक्षा समानता लाती है, जातिवाद की राजनीति युवाओं का भविष्य अन्धकार की ओर ले जाती है, राष्ट्र की प्रगति - उन्नति बच्चों की शिक्षा पर निर्भर है, भावी पीढ़ी के लिए Digital शिक्षा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है!
सरोजनीनगर में अब तक 7 रण बहादुर सिंह Digital शिक्षा एवं Yuva सशक्तिकरण केन्द्रों की स्थापना की गई, 27 Colleges में Digital Library स्थापित की गई, 12 Colleges में Digital Smart Interactive Panels स्थापित किये गए!
1,000 से अधिक दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराये गए, 1000 से अधिक Solar Lights स्थापित की गई, 1000 से अधिक मेधावियों को Laptops, Tablets, Bicycles आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया!
सरोजनीनगर परिवार के लिए पिछले 92 सप्ताह से सतत आयोजित हो रहा है 'आपका विधायक - आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर, अब तक 31 रामरथ श्रवण अयोध्या यात्रा (फ्री बस सेवा) का संचालन कर वृद्धजनों को अयोध्या दर्शन कराया गया!
आज इस अवसर पर जनसंवाद कर उपस्थित सरोजनीनगर परिवारजनों की समस्याएँ सुनीं और उनके यथाशीघ्र व समुचित समाधान हेतु आश्वस्त किया!
साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित देश के कर्णधार, नन्हे - मुन्हे बच्चों और युवाओं को वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट किट आदि प्रदान कर सम्मानित भी किया!


