शुक्रवार को 1492 ग्राम पंचायतों में किया गया, ग्राम चौपालों का आयोजन’
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

शुक्रवार को 1492 ग्राम पंचायतों में किया गया, ग्राम चौपालों का आयोजन’



लखनऊ: 28 सितम्बर, 2024

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में ग्रामीणो की समस्यायों के निराकरण हेतु प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल,(गांव की समस्या-गांव में समाधान)का आयोजन किया जा रहा है,और बहुत बड़ी संख्या में लोगों की समस्यायों का निराकरण उनके गांव में ही हो रहा है।सरकार खुद चलकर गांव व गरीबों के पास जा रही है, ग्राम चौपालों से जहां गांवों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जमीनी हकीकत का पता चलता है, वहीं सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आ रही है।उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अनुपालन में ठोस व प्रभावी रूपरेखा बनाकर चौपालों का आयोजन किया जा रहा है तथा चौपालों से पूर्व गांवों में सफाई पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है और चौपालों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है व्यक्तिगत समस्याओं के अलावा सार्वजनिक समस्याओं का भी समाधान चौपालों में हो रहा है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम चौपालों का आयोजन विधिवत किया जाता रहे।

ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश की 1492ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिनमें 4753 प्रकरणो का निस्तारण गांव पंचायतों में ही कर दिया गया।इन ग्राम चौपालों मे 3970 ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी तथा 6627ग्राम स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे और इन चौपालों में लगभग 87 हजार ग्रामीणों ने सहभागिता की।ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि जनवरी 23 से अब तक 01 लाख 02 हजार से अधिक ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा चुका है,जिनमें 73 लाख से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे और 04 लाख 13 हजार से अधिक समस्याओं/प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies