मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में कार्यालय स्थित गाँधी सभागार में आज मण्डलीय फैसिलिटेशन काउन्सिल की बैठक सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में कार्यालय स्थित गाँधी सभागार में आज मण्डलीय फैसिलिटेशन काउन्सिल की बैठक सम्पन्न

 


मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में कार्यालय स्थित गाँधी सभागार में आज मण्डलीय फैसिलिटेशन काउन्सिल की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें एमएसई रजिस्टर्ड उद्यमियों की वित्तीय समस्याओं की काउन्सिल में लगभग 21 प्रकरणों की सुनवाई की गई जिसमें कन्सीलिएशन के 6 तथा आर्बिटेशन के 7 वाद सम्मिलित थे।


अल्प समय में ही आर्बिट्रेशन में 1 एवं नए 2 मामलों में समझौता हो गया। मे० ओम इन्जीनियरिंग बनाम मे० रश्मि मेटेलिक्स में रू० पच्चीस लाख एवं पहली ही सुनवाई में मे० एसपीआरएल फूड्स बनाम सुक्खी ट्रेडिंग कम्पनी में रू० एक लाख साठ हजार तथा मे० इलाहाबाद सैण्ड्स बनाम मे० सुपर आयरन फाउण्ड्री प्रा०लिमि० में रू० पच्चीस लाख का भुगतान काउन्सिल की सलाह पर सर्वसम्मत सुलह समझौते के आधार पर कराया गया। उभय पक्षों द्वारा काउन्सिल की सराहना की गयी तथा धन्यवाद किया गया।


बैठक में श्री शरद टण्डन, संयुक्त आयुक्त उद्योग, श्री के०के० परोलिया सदस्य लघु उद्योग भारतीय, श्री मणिप्रकाश मिश्रा एल०डी०एम०, श्री अवि सक्सेना मण्डलीय काउन्सिल अधिवक्ता, श्रीमती सारिका सिंह अपर सांख्यिकीय अधिकारी (लीगल एडवाइजर) आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies