जनपद के तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगन चौकी अंतर्गत मुख्य बाजार में व्यापारी राम तीरथ कसौधन से मांगा जा रहा है गुंडा टैक्स पुलिसमें शिकायत
Type Here to Get Search Results !

Recent Tube

जनपद के तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगन चौकी अंतर्गत मुख्य बाजार में व्यापारी राम तीरथ कसौधन से मांगा जा रहा है गुंडा टैक्स पुलिसमें शिकायत

 


अयोध्या:-

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि पीड़ित राम तीरथ पुत्र राममिलन निवासी ग्राम व पोस्ट रामपुर भगन का मूल निवासी है प्रार्थी के बाजार के विपक्षी गोकुल प्रसाद पांडे पुत्र जसराज पांडे जो उपरोक्त क्षेत्र के निवासी हैं प्रार्थी को कई बार अपने आदमी को भेज कर₹5000 रंगदारी मांगने के लिए भेजा हनुमान मंदिर के लिए भेजा जो रुपए रंगदारी देने से मना कर दिया तब गोकुल प्रसाद तथा जायसवाल पांडे ने अपने मोबाइल से जिसका नंबर 97922 97423 है इसी नंबर से प्रार्थी को दिनांक 31 जुलाई 2024 को समय लगभग 7:15 बजे फोन किया तथा एक अक्टूबर को समय लगभग 10:15 बजे फोन किया पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी की दर से वह सहमा हुआ है पीड़ित ने बताया कि विपक्षी ने कहा ₹5000 महीना रंगदारी नहीं दे रहे हो तो तुम्है वह तुम्हारे परिवार को जान से मार देगे और तुम्हें इस बाजार में रहने नहीं देंगे यदि समय रहते हुए प्रशासन इस घटना पर तत्काल संज्ञान नहीं देगी तो किसी भी अपने घटना को घटित होने से नकारा नहीं जा सकता।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies