संदिग्ध परिस्थितियों फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव । शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम।गांव शोक की लहर ।
Type Here to Get Search Results !

Advertisement

Acrc institute Acrc instituteAcrc institute

Recent Tube

संदिग्ध परिस्थितियों फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव । शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम।गांव शोक की लहर ।

 


बालपुर गोण्डा 

संदिग्ध परिस्थितियों फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव । शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम।गांव शोक की लहर ।

प्राप्त सूचना के अनुसार सोनहरा गांव के शिवनाथ की बेटी पूनम (24)की शादी छिटनापुर के अभिमन्यु (25) पुत्र राम सेवक के साथ वर्ष 2021 में हुई थी दंपत्ति में बीच बीच मे आये दिन किसी बात को लेकर झगड़ा लड़ाई हुआ करता था। पूरा मामला कटरा बाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत छिटनापुर गांव के कोरिनपुरवा का है जहाँ पर शनिवार की सुबह विवाहिता का शव घर के एक कमरे लटके हुए मिलने की जानकारी परिवार वालो को हुई ।इसकी सूचना लड़की के मायके वालों को भी दी गयी सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोंगो ने इसकी सूचना कटरा बाजार पुलिस को दी ।यह घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी जिससे मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी वही मौके पर पहुंची कटरा पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घर का दरवाजा खोलवा कर शव को फंदे से उतार कर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।



मायका पक्ष के अनुसार 29 मई 2021 को बहुत ही धूमधाम से शादी किया था और शादी में ही विदाई हुई थी शादी के बाद से ही ससुरालीजन 2 लाख नगद अपाची मोटरसाइकिल व सोने की जंजीर की डिमाण्ड कर रहे थे जिसको मायका पक्ष पूरा कर पाने में असमर्थ था जिसको लेकर उसको आयेदिन प्रताड़ित व दंडित किया जा रहा था।3 अगस्त 2022 को मृतका पूनम देवी के ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया तथा शाम को 7 बजे घर से भगा दिया गया जिस पर मायका पक्ष के लोग थाना कटरा गये सूचना दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे परेशान होकर मृतका परिजनों के साथ दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत की गई इस मामले को लेकर उभय पक्ष में 26 दिसम्बर 2023 को प्रधान सोनहरा के सम्मुख सुलह भी हो गया और सुलह के आधार पर 16 जनवरी को विवाहिता अपने पति के साथ ससुराल चली जायेगी और पति उसका समस्त खर्च उठायेगा व कोई घरेलू हिंसा नही करेगा लेकिन आज अनर्थ हो गया और अप्रत्याशित घटना घट गयी फिलहाल मृतका के भाई शिव कुमार उर्फ सोनू के तरफ से थाना कटरा बाजार में रामसेवक पुत्र बाबादीन,रामवती पत्नी रामसेवक,अभिमन्यु पुत्र रामसेवक,बब्बू पुत्र रामसेवक, संध्या,रूबी,सोनी पुत्रीगण रामसेवक के खिलाफ नामजद तहरीर दिया गया है।


गोण्डा से ब्यूरो रिपोर्ट शिव शरण

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies