संगम नगरी के प्रयाग जंक्शन और फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ मेले के लिए चल रहे तमाम निर्माण कार्यों की धीमी गति पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभुन चौधुरी ने नाराजगी जताई है। बृहस्पतिवार को इन दोनों ही रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने पहुंचे महाप्रबंधक ने अफसरों से पूछा कि यहां काम इतना धीमा क्यों हो रहा है। इस दौरान डीआरएम लखनऊ एसएम शर्मा की मौजूदगी में महाप्रबंधक ने कहा कि नवंबर तक हर हाल में दोनों स्टेशनों की बिल्डिंग तैयार हो जानी चाहिए।
लखनऊ से स्पेशल ट्रेन द्वारा उत्तर रेलवे के जीएम और डीआरएम लखनऊ दोपहर डेढ़ बजे के आसपास प्रयाग जंक्शन पहुंचे। यहां उतरने के पूर्व अफसरों ने अमृत भारत स्टेशन के रूप में तैयार किए जा रहे फाफामऊ स्टेशन का भी निरीक्षण किया। प्रयाग में निरीक्षण के दौरान जीएम ने कहा कि महाकुंभ निकट है और यहां कार्य की रफ्तार सुस्त है। अब किसी भी तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी। नवंबर तक दोनों ही स्टेशनों की नई बिल्डिंग हर हाल में पूरी तैयार हो जानी चाहिए। लाखों लोग इसी रास्ते से आने वाले हैं। जीएम ने प्रयाग स्टेशन की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य को परखा। साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया में भविष्य में तैयार होने वालीं यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वहां लगे मैप के माध्यम से लखनऊ मंडल के अफसरों ने जीएम को बताया कि यहां कौन-कौन से कार्य किए जा रहे हैं।