आज दिनांक 12-08-2024 को उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज श्री राजेन्द्र प्रताप द्वारा जनपद प्रयागराज में आयोजित डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) के तृतीय सेमेस्टर परीक्षा के अन्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज कटरा, कुलभाष्कर आश्रम इंटर कालेज एवं राजकीय इंटर कालेज प्रयागराज का निरीक्षण किया जिसमें निम्न स्थिति पायी गयी।
1- राजकीय बालिका इंटर कालेज, प्रयागराज समय 02:08 अपराह्न को राजकीय बालिका इंटर कालेज कटरा प्रयागराज का निरीक्षण किया गया जिसमें निम्न स्थिति पायी गयी-
• परीक्षा 03 कमरों में संचालित हो रही थी। इस परीक्षा केन्द्र पर पर डी०एल०एड० प्रशिक्षण वर्ष 2021 एवं 2018 के कुल 201 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिसके सापेक्ष आज दिनांक 12-08-2024 को 70 परीक्षार्थी उपस्थित रहें। यहां पर परीक्षा सकुशल सम्पादित करायी गयी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज द्वारा नामित 02-02 पर्यवेक्षक कमरे में रहकर परीक्षा कराकर उत्तर पुस्तिकाओं को सील्ड पैक कराने हेतु निर्देश दिये गये।
2- कुलभाष्कर आश्रग्न इंटर कालेज, प्रयागराज अपराह्न 02.45 बजे कुलभाष्कर आश्रम इंटर कालेज, प्रयागराज का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान निम्नवत् स्थिति पायी गयी-
• परीक्षा 1 कमरों में संचालित हो रही थी। इस परीक्षा केंद्र पर डी०एल०एड० प्रशिक्षण वर्ष 2019 के कुल 350 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिसके सापेक्ष 34 परीक्षार्थी उपस्थित थे एवं 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज द्वारा नामित 02-02 पर्यवेक्षक को निर्देशित किया गया कि परीक्षा समाप्ति के उपरान्त अपने समक्ष ही उत्तरपुस्तिकाओं को सील पैक करायें।
3- राजकीय इंटर कालेज, प्रयागराज समय अपराह्न 03:00 बजे राजकीय इंटर कालेज प्रयागराज का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान निम्नवत् स्थिति पायी गयी-
• परीक्षा 13 कमरों में संचालित हो रही थी। इस परीक्षा केन्द्र में डी०एल०एड प्रशिक्षण वर्ष 2021 एवं 2018 के कुल 500 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिसके सापेक्ष आज की परीक्षा में 491 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। साथ ही निरीक्षण के दौरान कक्ष में उपस्थित कक्ष निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि समस्त परीक्षार्थियों से उनके प्रश्नपत्र पर उनका नाम व अनुक्रमांक अंकित करने के सिवा कुछ नहीं अंकित कराया जाए यदि कोई परीक्षार्थी ऐसा करता है तो उसे रेस्ट्रिकेट करने के निर्देश दिए गए।
डी०एड०एड० तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 12-08-2024 से प्रारम्भ हुई है जो कि दिनांक 14-12-2024 तक जनपद प्रयागराज के निर्धारित 08 केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। परीक्षा हेतु निर्धारित 8 परीक्षा केन्द्रों में से परीक्षा सम्बन्धी किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत नहीं आयी। डी.एल.एड. तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा में कुल पंजीकृत 3083 थे जिसमे 1946 उपस्थित एवं 55 अनुपस्थित थे।